पानीपत: भाजपा महिला मोर्चा कार्यालय में मास्क सेवा के अन्तर्गत लायंस क्लब ग्रेटर द्वारा महिलाओं द्वारा समय निकाल कर मास्क बनाने में श्रमदान दिया जा रहा है.
क्लब की प्रधान उर्वशी गुप्ता ने महिला मोर्चा के कार्यालय में बनी इस कार्यशाला को और महिलाओं के काम को बहुत सराहा. साथ ही माही फाउंडेशन की प्रधान ने 1000 मीटर ईलास्टिक मास्क बनाने के लिए दिया.
उर्वशी ने कहा कि वो भी अपनी तरफ से अपने क्लब की हर सदस्य से ये आह्वान करेंगी की हर महिला इस राष्ट्रीय आपदा में कोरोना योद्धा की तरह काम करेंगी और मास्क बनाएंगी.
बेला भाटिया नें भी 50 मीटर कपड़ा मास्क बनाने के लिए दिया. सब महिलाओं ने मिल कर अभी तक 600-650 मास्क तैयार किए हैं. महिला मोर्चा की प्रधान डॉक्टर अर्चना गुप्ता ने उर्वशी और पलक का इस सराहनीय काम मे सहयोग देने के लिए धन्यवाद किया और इस काम को घर-घर तक पहुंचाने को प्रार्थना की.