ETV Bharat / state

शहीदी दिवस 2022: कारगिल में जान गंवाने वाले शहीद की प्रतिमा की अनदेखी - पानीपत में शहीद की अनदेखी

एक तरफ देश में आज शहीदी दिवस मनाया जा रहा है तो दूसरी तरफ पानीपत में शहीदों की अनदेखी (martyr statue bad condition in panipat) का मामला सामने आया है.

martyr statue bad condition in panipat
martyr statue bad condition in panipat
author img

By

Published : Mar 23, 2022, 4:21 PM IST

पानीपत: आज देशभर में शहीदी दिवस (Martyr Day 2022) मनाया जा रहा है. बड़े स्तर पर राजनीतिक दल और आमजन शहीदों को श्रद्धांजलि दे रहे हैं. वहीं पानीपत में देश के लिए जान गंवाने वाले वीर शहीद की प्रतिमा की अनदेखी की जा रही है.

ये प्रतिमा कारगिल युद्ध के दौरान देश के लिए जान गंवाने वाले बबैल निवासी वीर जयवीर अहलावत की है. रख रखाव ना होने के चलते शहीद की स्मारक प्रतिमा जर्जर होती जा रही है. ना यहां साफ-सफाई होती है और ना ही यहां कोई दरवाजा है. जिससे की जानवर सीधा अंदर घुस जाते हैं. हालात देखकर लग रहा है कि बरसो से यहां सफाई नहीं हुई.

पानीपत: आज देशभर में शहीदी दिवस (Martyr Day 2022) मनाया जा रहा है. बड़े स्तर पर राजनीतिक दल और आमजन शहीदों को श्रद्धांजलि दे रहे हैं. वहीं पानीपत में देश के लिए जान गंवाने वाले वीर शहीद की प्रतिमा की अनदेखी की जा रही है.

ये प्रतिमा कारगिल युद्ध के दौरान देश के लिए जान गंवाने वाले बबैल निवासी वीर जयवीर अहलावत की है. रख रखाव ना होने के चलते शहीद की स्मारक प्रतिमा जर्जर होती जा रही है. ना यहां साफ-सफाई होती है और ना ही यहां कोई दरवाजा है. जिससे की जानवर सीधा अंदर घुस जाते हैं. हालात देखकर लग रहा है कि बरसो से यहां सफाई नहीं हुई.

ये भी पढ़ें- सेना में अहीर रेजिमेंट की मांग को लेकर हरियाणा में तेज हुई जंग, अहीर रेजिमेंट मोर्चा बोला- जो कौम का नहीं, वो काम का नही

हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.