पानीपत: आज देशभर में शहीदी दिवस (Martyr Day 2022) मनाया जा रहा है. बड़े स्तर पर राजनीतिक दल और आमजन शहीदों को श्रद्धांजलि दे रहे हैं. वहीं पानीपत में देश के लिए जान गंवाने वाले वीर शहीद की प्रतिमा की अनदेखी की जा रही है.
ये प्रतिमा कारगिल युद्ध के दौरान देश के लिए जान गंवाने वाले बबैल निवासी वीर जयवीर अहलावत की है. रख रखाव ना होने के चलते शहीद की स्मारक प्रतिमा जर्जर होती जा रही है. ना यहां साफ-सफाई होती है और ना ही यहां कोई दरवाजा है. जिससे की जानवर सीधा अंदर घुस जाते हैं. हालात देखकर लग रहा है कि बरसो से यहां सफाई नहीं हुई.
हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP