पानीपत: हरियाणा के पानीपत जिले के गांव अहर-कुराना के पास मंगलवार सुबह एक दर्दनाक हादसा हो (Road Accident in Panipat) गया. हादसे में एक ही परिवार के 3 लोगों की मौत हो गई और चार गंभीर रूप से घायल हो गए. दरअसल जींद का रहने वाले एक परिवार के 11 सदस्य इको वैन में सवार होकर पानीपत के चुलकाना धाम पर पूजा के लिए देर रात जींद से चला था और पूजा करके अल सुबह 5 बजे अपने शहर जींद वापस लौट रहा था. इसी दौरान अहर गांव के पास भीषण सड़क हादसा हो गया.
मिली जानकारी के अनुसार अहर गांव के पास सामने से आ रही ईंट-भट्टे की ट्रॉली ने इको वैन को सामने से टक्कर मार दी. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि वैन में बैठे सुशील, विकास और सचिन की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं गाड़ी में बैठे चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, जबकि 4 लोग बाल-बाल बच गए. हादसे की सूचना डायल 112 पर दी गई. सूचना मिलते ही एंबुलेंस मौके पर पहुंची. एंबुलेंस में शवों और घायलों को तुरंत सिविल अस्पताल ले जाया गया. हादसे में घायल 6 साल की बच्ची समेत तीन को प्राथमिक उपचार के बाद रेफर कर दिया गया है.
वहीं पूरे मामले की जानकारी देते हुए घायल ने बताया कि वह पिल्लूखेड़ा का रहने वाला है और अपने परिवार के 11 सदस्यों के साथ जींद से रात 1 बजे पानीपत समालखा स्थित चुलकाना धाम दर्शन करने के लिए निकले थे. पूजा करके अलसुबह 5 बजे जींद वापस लौट रहे थे, तभी अहर गांव के पास सामने से आ रही ईंटों से भरी ट्रॉली ने ईको वैन को सामने से टक्कर मार दी. हादसे में वैन में बैठे तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई और चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. हादसा सुबह करीब साढ़े 6 बजे हुआ. घायल ने बताया कि हादसा धुंध की वजह से हुआ है. घनी धुंध में ट्रॉली से कैसे टक्कर हुई, इस बारे में एकदम पता नहीं चल पाया.
ये भी पढ़ें- फरीदाबाद में मालगाड़ी का डिब्बा अनियंत्रित होकर रेलवे स्टेशन की पार्किंग में घुसा
मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी हादसे में मृतक युवकों के शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. साथ ही घटनास्थल का मुआयना कर मामले की जांच में जुट गई. गौरतलब है कि यह परिवार हर साल पानीपत के गांव चुलकाना में स्थित खाटू श्याम धाम पर पूजा-अर्चना के लिए आता है और इस साल वापस जाते समय हादसे का शिकार हो गया.
हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP