पानीपतः मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने 75वें स्वतंत्रता दिवस पर समालखा कस्बे के गांव भापरा (Manohar Lal hoisted flag in Panipat) स्थित खेल स्टेडियम में ध्वजारोहण किया और परेड की सलामी ली. इस अवसर पर उन्होंन प्रदेशवासियों को संबोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लाल किले की प्राचीर से देश के लिए पांच प्रण लिए हैं. इन प्रणों पर चल कर देश व प्रदेश को खुशहाल बनाना है.
उन्होंने कहा प्रधानमंत्री मोदी ने विकसित भारत, मन की गुलामी से मुक्ति, शक्ति, एकता और एकजुटता का प्रण, नागरिकों को अपने कर्तव्य पूरा करने का प्रण लिया है. इन पर चल कर हम देश और प्रदेश को तरक्की कर सकते हैं. आजादी के अमृतकाल में इन प्रणों पर चलकर मजबूत भारत का (Five vows of Prime Minister Narendra Modi) सपना पूरा करें. मुख्यमंत्री ने कहा कि आजादी के इस दिन के लिए देशवासियों ने कुर्बानियां दी हैं जिनको हमेसा याद रखना चाहिए.
उन्होंने कहा के सरकार सुशासन से सेवा के अभियान में जुटी है. अंत्योदय मेले लगाकर युवाओं को रोजगार देने का काम जारी है. सरकारी नौकरियों पारदर्शिता के साथ दी जा रही हैं. फसल खरीद का (Indian Independence Day) एक-एक रुपया 72 घंटे में किसानों के खाता में डाला दिया जाता है. हरियाणा 14 फसलों को MSP पर खरीदने वाला पहला राज्य है. राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 लागू की जा (Independence Day 2022) रही है और युवाओं को तकनीक के साथ जोड़ने के लिए 5 लाख टेबलेट बांटे हैं.
सीएम मनोहर लाल ने कहा कि बेहतर स्वास्थ्य सेवाओं के लिए हर जिले में मेडिकल कॉलेज खोलना का लक्ष्य है और अंबाला में कैंसर केयर सेंटर की स्थापना की है. सीएम ने ये भी कहा कि समालखा की धरती एतिहासिक धरती है. एक तरफ श्याम बाबा का चुलकाना धाम, तो दूसरी तरफ पट्टी कल्याण की धरती है. इसलिए यहां के लोग देश की सेवा के लिए हमेसा आगे रहते हैं. स्वतंत्रता संग्राम की पहली चिंगारी हमारे हरियाणा से निकली थी और सेना में हर दसवां सैनिक हमारा है.