ETV Bharat / state

पानीपत में आवारा सांड ने राहगीर पर किया हमला, सींग मारकर पेट फाड़ डाला, गंभीर हालत में PGI रेफर - पानीपत में आवारा सांड

पानीपत में आवारा जानवरों का कहर बना हुआ है. जिले के असंध में एक राहगीर को सांड ने टक्कर मार दी जिससे राहगीर गिर गया. राहगीर के गिरने पर सांड ने उसे कई बार पटका जिससे उसकी आंतें बाहर आ गई. पढ़ें पूरी खबर

rogue animal havoc in panipat
rogue animal havoc in panipat
author img

By

Published : Oct 25, 2022, 6:19 PM IST

पानीपत: पानीपत के असंध रोड पर गोकुल गार्डन के पास आवारा सांड का प्रकोप एक राहगीर पर भारी पड़ गया. सांड ने राहगीर को पहले तो टक्कर मारी, टक्कर लगने के बाद राहगीर वहीं नीचे गिर गया. नीचे गिरने के बाद उसे सांड ने सींग पर उठा लिया और एक के बाद एक कई पटकियां दे मारी. किसी तरह लोगों ने सांड को वहां से (rogue animal havoc in panipat ) खदेड़ दिया.

सींग से हमला कर पेट फाड़ दिया- सांड ने राहगीर के पेट में सींग हमला किया है जिसके चलते पीड़ित शख्स की अंतड़ियां पेट से बाहर आ गई. सांड के हमले में पीड़ित के हाथ पैरों में भी गहरी चोट आई हैं. पीड़ित को एंबुलेंस की मदद से सिविल अस्पताल पहुंचाया गया. जहां उसकी नाजुक हालत को देखते हुए पीजीआई रोहतक रेफर कर दिया गया है. पीड़ित की हालत इतनी गंभीर थी कि सिविल अस्पताल में वो अपना नाम भी डॉक्टरों को नहीं बता पाया. जिसके बाद अज्ञात के नाम से उसकी पर्ची बनाई गई. (Man injured in bull attack in Panipat)

आवारा पशुओं का आतंक: पानीपत समेत हरियाणा में आवारा पशुओं का आतंक आम हो चला है. लोगों पर आवारा पशुओं के हमले आए दिन होते रहते हैं. प्रशासन से लेकर नेता तक शहर की सड़कों को आवारा पशुओं से मुक्त बनाने के दावे करते हैं लेकिन ये दावे सिर्फ फाइलों में ही कैद रहते हैं. धरातल पर लोग इन आवारा पशुओं के हमले का शिकार हो रहे हैं. कई बार ये आवारा पशु बड़े सड़क हादसे का भी शिकार होते हैं. (stray Animal in in panipat) है.

पानीपत: पानीपत के असंध रोड पर गोकुल गार्डन के पास आवारा सांड का प्रकोप एक राहगीर पर भारी पड़ गया. सांड ने राहगीर को पहले तो टक्कर मारी, टक्कर लगने के बाद राहगीर वहीं नीचे गिर गया. नीचे गिरने के बाद उसे सांड ने सींग पर उठा लिया और एक के बाद एक कई पटकियां दे मारी. किसी तरह लोगों ने सांड को वहां से (rogue animal havoc in panipat ) खदेड़ दिया.

सींग से हमला कर पेट फाड़ दिया- सांड ने राहगीर के पेट में सींग हमला किया है जिसके चलते पीड़ित शख्स की अंतड़ियां पेट से बाहर आ गई. सांड के हमले में पीड़ित के हाथ पैरों में भी गहरी चोट आई हैं. पीड़ित को एंबुलेंस की मदद से सिविल अस्पताल पहुंचाया गया. जहां उसकी नाजुक हालत को देखते हुए पीजीआई रोहतक रेफर कर दिया गया है. पीड़ित की हालत इतनी गंभीर थी कि सिविल अस्पताल में वो अपना नाम भी डॉक्टरों को नहीं बता पाया. जिसके बाद अज्ञात के नाम से उसकी पर्ची बनाई गई. (Man injured in bull attack in Panipat)

आवारा पशुओं का आतंक: पानीपत समेत हरियाणा में आवारा पशुओं का आतंक आम हो चला है. लोगों पर आवारा पशुओं के हमले आए दिन होते रहते हैं. प्रशासन से लेकर नेता तक शहर की सड़कों को आवारा पशुओं से मुक्त बनाने के दावे करते हैं लेकिन ये दावे सिर्फ फाइलों में ही कैद रहते हैं. धरातल पर लोग इन आवारा पशुओं के हमले का शिकार हो रहे हैं. कई बार ये आवारा पशु बड़े सड़क हादसे का भी शिकार होते हैं. (stray Animal in in panipat) है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.