पानीपतः शुक्रवार को पानीपत में एक बड़ा सड़क हादसा हो गया. जहां एक गांव के पास हरियाणा रोडवेज के बस चालक ने नशे में बस को बिजली के खंभे से ठोक दिया और हादसे के बाद मौके से फरार हो गया. हादसे में एक व्यक्ति के मौत की खबर है तो वहीं दो अन्य लोगों के गंभीर रूप से घायल होने की भी खबर है. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर फरार ड्राइवर के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी है.
नशे में धुत्त था ड्राइवर
मामला पानीपत के अहर गांव का है. जहां सवारियों से भरी बस खंभे से टकरा गई. क्योंकि बस का ड्राइवर नशे की हालत में धुत्त था. जिसके चलते उसका संतुलन बिगड़ गया और बस को सीधे खंभे से ठोक दिया. हादसे में एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि दो अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए.
ऐसे हुआ हादसा
लोगों के मुताबिक ड्राइवर ने बस को रास्ते में रोका फिर शराब पी. जिसके कारण वो ठीक से खड़ा भी नहीं हो पा रहा था. लोगों ने बताया कि नशे में बस खंभे से टकरा गई. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बस की सवारी उछलकर सड़क पर गिरी जिससे अहर गांव के रहने वाले ईश्वर की मौके पर मौत हो गई. जबकि सिंक निवासी दो व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गए. हादसे से बाद से आरोपी ड्राइवर फरार है.
ये भी पढ़ेंः अश्लील हरकतें कर धमकी देने वाला आरोपी गिरफ्तार, नाबालिग छात्रा को करता था परेशान
घायलों को भेजा गया अस्पताल
वहीं घटना के बाद आस-पास के लोगों ने घायलों को इलाज के लिए निजी अस्पताल में भर्ती करवाया. जहां से उन्हें रोहतक पीजीआई रेफर कर दिया गया है. वहीं मृतक का पोस्टमॉर्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया गया है. शिकायत के आधार पर पुलिस ने आरोपी ड्राइवर के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. पुलिस ने फरार आरोपी की जल्द गिरफ्तारी की बात कही है.