पानीपत में लूट की वारदातें थमने का नाम नहीं ले रहीं. रविवार को बाइक सवार युवकों ने दिनदहाड़े पेट्रोल पंप पर लूट की वारदात को अंजाम दिया. बदमाश बंदूक के बल पर सेल्समैन से 20 हजार रुपये लेकर फरार हो गए. लूट की ये घटना सीसीटीवी में कैद हुई है. सीसीटीवी में साफ देखा जा सकता है कि किसे बाइक सवार बदमाश पहले तो बाइक में पेट्रोल भरवाते हैं और फिर बंदूक के बल पर सेल्समैन से 20 हजार रुपये लेकर फरार हो जाते हैं.
पेट्रोल पंप मालिक संजय देशवाल के भाई जगदीश देशवाल ने बताया कि रविवार दोपहर को दो युवक बाइक पर सवार होकर आए और उन्होंने बाइक में ₹50 का पेट्रोल डलवाया. बाइक में पेट्रोल डलवाने के बाद यवकों ने सेल्समैन को ₹2000 का नोट थमा दिया. सेल्समैन ने युवकों को कहा कि उसके पास खुले नहीं है. इसके बाद युवक ये कहकर पेट्रोल पंप से चले गए कि वो 2000 का नोट छुट्टा करवाकर आ रहे हैं. थोड़ी देर बाद दोनों युवक 3 अन्य युवकों के साथ वापस लौटे.
ये भी पढ़ें- हरियाणा में बेखौफ बदमाश, दुकानदार भाईयों पर पिस्तौल तानकर लूटा लैपटॉप और कैश
उन्होंने आते ही सेल्समैन की कनपटी पर बंदूक तान दी. देसवाल ने बताया कि सेल्समैन के पास उस समय ₹20000 थे. जिसे बदमाश छीन कर फरार हो गए. लूट की सारी वारदात पेट्रोल पंप पर लगे सीसीटीवी में कैद हो गई. इस सूचना तुरंत पुलिस को दी गई. सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और सीसीटीवी फुटेज को कब्जे में लिया. सेल्समैन के बयान पर पुलिस ने बदमाशों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. पुलिस के मुताबिक जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया जाएगा.