पानीपत: किसानों की घर वापसी के बाद सोमवार से एलएनटी के अधिकारियों ने पानीपत टोल प्लाजा (panipat toll plaza) पर बैठे स्थानीय किसानों से परमिशन लेने के बाद टोल टैक्स दोबारा से शुरू कर दिया है. टोल टैक्स जनता को बिना सूचना दिए शुरू कर दिया गया. जिसका नतीजा ये रहा कि पानीपत जीटी रोड पर लंबा जाम लग गया और वहां से गुजरने वाले वाहन चालकों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा.
वहां से गुजरने वाले वाहन चालकों का कहना था कि चार्ज शुरू होने से उन्हें काफी परेशानी हुई है और लंबा जाम लग गया है. टोल क्रॉस करने में काफी समय लग रहा है. टोल प्लाजा से गुजरने वाले वाहन चालकों का कहना था कि टोल कर्मचारियों ने बगैर कोई मैसेज दिए ही टोल को शुरू कर दिया जोकि गलत है, जिसकी वजह से उन्हें जाम में खड़ा होना पड़ रहा है. वहीं कुछ वाहन चालकों का कहना था कि उनकी गाड़ी पर फास्टैग लगा हुआ है उसके बावजूद भी टोल कर्मचारी डबल टोल मांग रहे हैं.
ये भी पढ़ें- आज से बसताड़ा टोल प्लाजा करनाल पर कटेगा टोल टैक्स, किसानों ने रिबन काटकर करवाया शुरू
गौरतलब है कि पानीपत में टोल नाके पर किसान संगठनों ने धरना दिया था. इसके बाद से ये भी ऐलान किया था कि किसी से टोल नहीं वसूलने दिया जाएगा. कंपनियों ने टोल वसूली बंद कर दी थी. करीब एक साल से टोल की वसूली नहीं हो रही थी. गाड़ियां बिना टोल दिए, आसानी से गुजर रही थीं. इससे जाम भी नहीं लग रहा था. वहीं अब जैसे ही टोल की वसूली शुरू हुई है, उसी समय से जाम लगना शुरू हो गया है.
हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP