पानीपत: हरियाणा के पानीपत जिले के सिविल हॉस्पिटल (Panipat Civil Hospital) में लोगों की जान से खिलवाड़ का मामला सामने आया है. दरअसल सिविल हॉस्पिटल के मरीजों और उनके साथ आए परिवार वालों की सिविल हॉस्पिटल में मिलने वाले खाने को खाते ही तबियत बिगड़ गई. हॉस्पिटल में लोगों को बांटे गए खाने से मरी हुई छिपकली बरामद हुई (Lizard in Food Panipat) है. फिलहाल सभी लोगों की तबीयत में सुधार की बात कही जा रही है.
पानीपत के सिविल हॉस्पिटल में मरीजों और उनके परिवार वालों को खाना एक सामाजिक संस्था जन सेवा दल (Jan Seva Dal panipat) सप्लाई करती है. जब मंगलवार को मरीजों को खाना परोसा गया तो खाने में मरी हुई छिपकली मिली. इसके बाद कई लोगों की तबीयत बिगड़ने शुरू हो गई. फिलहाल सभी मरीजों की हालत ठीक है. इस बारे में सरकारी अस्पताल के पीएमओ डॉ. ग्रोवर से बात की गई तो उनका कहना था कि उन्हें इस बारे में सूचना मिली है. अभी ऐसा कुछ नहीं है कि जिसके खाने के बाद तबीयत बिगड़ी है, पर लापरवाही जरूर है और वह इसकी जांच करेंगे.
ये भी पढ़ें- मछली के शौकीन सावधान! हरियाणा में बिक रही सेहत के लिए खतरनाक ये प्रतिबंधित मछली
वहीं इस बारे में जन सेवा दल संस्था के हेड से जब फोन पर संपर्क किया गया तो उसका कहना था कि यह खाने में नहीं बल्कि प्लेट के साथ छिपकली चिपक कर चली गई है. इस बात को देखकर ये अंदाजा लगाया जा सकता है खाने में इस तरह की लापरवाही हो तो कितने लोगों की जान खतरे में आ सकती है.
हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat App