पानीपत: प्रदेश में प्रवासी मजदूरों की समस्याएं कम होने का नाम नहीं ले रही हैं. लॉकडाउन की वजह से उनको रोजगार भी नहीं मिल रहा है. रोजगार ना होने की वजह से उनके खाने के लाले पड़े हुए हैं. वहीं पानीपत में एक मकान मालिक ने प्रवासी मजदूर ने किराया नहीं दिया तो उसका पानी और बिजली का कनेक्शन काट दिया.
मकान मालिक ने काटा बिजली-पानी का कनेक्शन
लॉकडाउन की वजह से प्रवासी मजदूर के परिवार की हालत बहुत दयनीय हो गई है. घर में खाने के लाले पड़े हैं. बच्चे हों या बड़े, सभी दो दिन से भूखे सोने को मजबूर हैं. महिला ने बच्चों को भूखा देख, पुलिस प्रशासन से भी मदद की गुहार लगाई, लेकिन कोई जवाब नहीं मिला. फिलहाल परिवार खाना ना मिलने से पूरी तरह से टूट चुका है. पानीपत के धूप सिंह नगर में रह रही प्रवासी महिला का कहना है कि...
मकान मालिक लगातार किराया देने का दबाव बना रहा है. जबकि उनके पास कुछ भी नहीं है. खाना भी सामाजिक संस्थाओं की ओर से पहुंचाया जा रहा है या लंगर खा रहे हैं. पिछले दो दिन से उनके पास खाना भी नहीं पहुंच रहा है. पूरा परिवार भूख से टूट गया है. बच्चे भी भूखे सो रहे हैं.
ये भी पढ़ें:- पड़ताल: लॉकडाउन में चारे की कमी ने तोड़ी डेयरी उद्योग की कमर, आधा दूध दे रहे पशु
लॉकडाउन के दौरान सामाजिक संस्थाओं की ओर से बांटे गए खाने से परिवार गुजर-बसर कर रहा था. मकान मालिक के इस रवैये पूरा परिवार परेशान है. फिलहाल महिला ने डीएसपी से मदद की गुहार लगाई है. डीएसपी की ओर से भी महिला को मदद का भरोसा दिया गया है. देखते हैं प्रशासन महिला को लेकर क्या कदम उठाएगा.