पानीपत: पुलिस अधीक्षक शशांक कुमार सावन के निर्देशानुसार थाना मॉडल टाउन पुलिस की टीम ने अपहरण करने के आरोपी को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार किए गए आरोपी की पहचान अजीत पुत्र कृष्णपाल वासी यू.पी के रूप में हुई है.
आरोपी पर मुकदमा नंबर-307 धारा-363, 366 आईपीसी थाना मॉडल टाउन पानीपत अभियोग अंकित था. न्यायालय ने दिनांक 10 मार्च 2000 को आरोपी को पीओ घोषित किया था.
ये भी पढे़ं- यमुनानगर के पोल्ट्री व्यापारियों को सता रहा बर्ड फ्लू का डर
7 जनवरी. 2021 को आरोपी को मुकदमा नंबर-307 धारा-363, 366 थाना मॉडल टाउन पानीपत में गिरफ्तार किया गया. पुलिस ने आरोपी को न्यायालय में पेश करके जेल में भेज दिया है.