पानीपतः स्कूल बस से नीचे आने से हुई मौत के 27 दिन बाद भी कार्तिक के परिजनों को इंसाफ नहीं मिला है. जिसके चलते नाराज परिजन आमरण अनशन पर बैठे हैं. उनकी मांग है कि जब तक पुलिस आरोपी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई नहीं करती तब तक उनका प्रदर्शन जारी रहेगा.
कार्तिक के परिजनों का आरोप है कि आरोपी के खिलाफ जो धाराएं लगाई गई है वो पर्याप्त नहीं है. जिसके चलते उन्होंने पुलिस प्रशासन के खिलाफ प्रदर्शन करते हुए नारेबाजी शुरू कर दी.
प्रदर्शन को बढ़ता देख मौके पर पुलिस बल बुलाया गया, लेकिन कार्तिक का परिवार किसी भी सूरत पर मानने को तैयार नहीं है. जिसके बाद एसडीएम वीणा हुड्डा ने मौके पर पहुंचकर मोर्चा संभाला और मामले में निष्पक्ष जांच का आश्वासन दिलवाया.
आपको बता दें कि कुछ दिन पहले प्राइवेट स्कूल की बस के फर्श के छेद से निकलकर कार्तिक की टायर के नीचे आने से मौत हो गई थी. इसी मामले में परिजनों ने गुरुवार को सचिवालय पहुंचकर प्रदर्शन किया.