ETV Bharat / state

पानीपत: बाबा साहेब की प्रतिमा तोड़ने वालों पर नहीं हुई कार्रवाई तो सड़कों पर उतरे ग्रामीण - panipat bhim army protest

पानीपत के काबड़ी गांव में सोमवार को भीम आर्मी के बैनर तले ग्रामीणों ने प्रदर्शन किया. ग्रामीणों का कहना है कि गांव के कुछ दबंगों ने बाबा साहेब की प्रतिमा को तोड़ा है, जिनपर अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है.

पानीपत
पानीपत
author img

By

Published : Jul 27, 2020, 4:13 PM IST

पानीपत: काबड़ी गांव के लोगों ने न्याय की मांग को लेकर भीम आर्मी के साथ प्रदर्शन किया. प्रदर्शन जीटी रोड से होते हुए लघु सचिवालय तक पहुंचा और फिर धरना दिया गया. ग्रामीणों का आरोप है कि 6 महीने पहले 9 फरवरी को बाबा साहेब की प्रतिमा गांव के दबंगों द्वारा तोड़ी गई थी.

बाबा साहेब की प्रतिमा तोड़ने वालों पर नहीं हुई कार्रवाई तो सड़कों पर उतरे ग्रामीण.

उन्होंने बताया कि उस मामले में 26 लोगों के खिलाफ पर्चा दर्ज हुआ था, लेकिन अभी तक पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार नहीं किया है. ग्रामीणों ने बताया कि 3 जुलाई को फिर से गांव के ही दबंग लोगों द्वारा बाबा साहेब की प्रतिमा को तोड़ने का प्रयास किया गया, लेकिन वो प्रतिमा तोड़ने में कामयाब नहीं हुए. इसमें उन्होंने गांव के 14 से 15 युवकों को भी गंभीर रूप से घायल कर दिया.

ये भी पढ़ें- 5 अगस्त को हरियाणा के सभी जिला मुख्यालय पर प्रदर्शन करेगा सर्व कर्मचारी संघ

ग्रामीणों ने बताया कि इस मामले में भी कोई गिरफ्तारी अभी तक नहीं हुई है. साथ ही ग्रामीणों का आरोप है कि गांव के सरपंच परिवार के लोगों पर भी मामला दर्ज है, लेकिन पुलिस उन्हें गिरफ्तार करने में आनाकानी कर रही है.

ग्रामीणों ने कहा कि अभी तक सरपंच परिवार से भी किसी को गिरफ्तार नहीं किया है. जिसको लेकर समाज के लोगों में खासा रोष है. साथ ही उन्होंने कहा कि अगर पुलिस प्रशासन आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं करता तो वो अपने बीवी बच्चों के साथ गांव से पलायन करेंगे और लघु सचिवालय में ही अपना डेरा डालेंगे.

पानीपत: काबड़ी गांव के लोगों ने न्याय की मांग को लेकर भीम आर्मी के साथ प्रदर्शन किया. प्रदर्शन जीटी रोड से होते हुए लघु सचिवालय तक पहुंचा और फिर धरना दिया गया. ग्रामीणों का आरोप है कि 6 महीने पहले 9 फरवरी को बाबा साहेब की प्रतिमा गांव के दबंगों द्वारा तोड़ी गई थी.

बाबा साहेब की प्रतिमा तोड़ने वालों पर नहीं हुई कार्रवाई तो सड़कों पर उतरे ग्रामीण.

उन्होंने बताया कि उस मामले में 26 लोगों के खिलाफ पर्चा दर्ज हुआ था, लेकिन अभी तक पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार नहीं किया है. ग्रामीणों ने बताया कि 3 जुलाई को फिर से गांव के ही दबंग लोगों द्वारा बाबा साहेब की प्रतिमा को तोड़ने का प्रयास किया गया, लेकिन वो प्रतिमा तोड़ने में कामयाब नहीं हुए. इसमें उन्होंने गांव के 14 से 15 युवकों को भी गंभीर रूप से घायल कर दिया.

ये भी पढ़ें- 5 अगस्त को हरियाणा के सभी जिला मुख्यालय पर प्रदर्शन करेगा सर्व कर्मचारी संघ

ग्रामीणों ने बताया कि इस मामले में भी कोई गिरफ्तारी अभी तक नहीं हुई है. साथ ही ग्रामीणों का आरोप है कि गांव के सरपंच परिवार के लोगों पर भी मामला दर्ज है, लेकिन पुलिस उन्हें गिरफ्तार करने में आनाकानी कर रही है.

ग्रामीणों ने कहा कि अभी तक सरपंच परिवार से भी किसी को गिरफ्तार नहीं किया है. जिसको लेकर समाज के लोगों में खासा रोष है. साथ ही उन्होंने कहा कि अगर पुलिस प्रशासन आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं करता तो वो अपने बीवी बच्चों के साथ गांव से पलायन करेंगे और लघु सचिवालय में ही अपना डेरा डालेंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.