ETV Bharat / state

पानीपत में बीजेपी का शक्ति केंद्र संगम कार्यक्रम, जेपी नड्डा ने कार्यकर्ताओं को दिया लोकसभा चुनाव में जीत का मंत्र - पानीपत में बीजेपी का शक्ति केंद्र संगम कार्यक्रम

लोकसभा चुनाव को लेकर बीजेपी ने अपनी तरह से कमर कस ली है. लोकसभा चुनाव 2024 के कुछ महीने ही बचे हैं, लेकिन भाजपा चुनाव को लेकर बेहद सक्रिय नजर आ रही है. पानीपत में जेपी नड्डा ने पहुंचकर कार्यकर्ताओं को पार्टी को बढ़ाने के लिए प्रेरित किया.

JP Nadda in Panipat
JP Nadda in Panipat
author img

By

Published : Mar 19, 2023, 8:10 PM IST

पानीपत: लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर भारतीय जनता पार्टी अपना वर्चस्व स्थापित करने के लिए एक बार फिर से हर संभव प्रयास करने में जुटी हुई है. रविवार को समालखा के पट्टी कल्याणा में शक्ति केंद्र संगम कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में भारतीय जनता पार्टी के बड़े दिग्गज शामिल हुए और आने वाले लोकसभा चुनाव को लेकर सभी रणनीतियां तैयार की गई.

बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने समालखा के पट्टी कल्याणा में स्थित सेवा साधना व ग्राम विकास केंद्र में पार्टी के शक्ति केंद्र संगम में कहा कि अभी हमें अपनी ताकत को चार गुणा और बढ़ाना है. उन्होंने कहा कि यह सही है कि विरोधी भी मान रहे हैं कि भारतीय जनता पार्टी दुनिया की सबसे बड़ी पार्टी है, लेकिन इससे हमें रुकना नहीं है बल्कि इस शक्ति को अभी चार गुणा और अधिक बढ़ाना है.

नड्डा ने कांग्रेस पर भी जमकर प्रहार किए और अपनी पार्टी के कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों को अब तक किये जा रहे कार्यों के लिए साधुवाद दिया. जेपी नड्डा ने कहा कि कांग्रेस के पास कोई आइडियोलॉजी नहीं है. वे परिवार से अधिक सोच नहीं पाते. लेकिन हम आइडियोलॉजी वाली पार्टी हैं, इसलिए हमें सबका साथ, सबका विकास और सबका विश्वास के साथ काम करते हुए आगे बढ़ना है. जेपी नड्डा ने कहा कि पीएम मोदी ने विश्व में भारत का जो नाम किया है उस यश को और भी अधिक बढ़ाना है.

यह भी पढ़ें-सत्ताधारी पार्टी नहीं चलने दे रही सदन, आगामी चुनाव के लिए कांग्रेस का घोषणा पत्र तय: दीपेंद्र हुड्डा

हालांकि नड्डा ने कार्यकर्ताओं को नसीहत भी दी कि भले ही हम दुनिया की सबसे बड़ी पार्टी हैं और विरोधी भी इसको मान रहे हैं, लेकिन हमें इससे संतुष्ट होकर रुक नहीं जाना है बल्कि हमें लगातार पार्टी को बढ़ाने के लिए कार्य करना है. उन्होंने विश्वास जताया कि भाजपा वर्तमान में हरियाणा में जिस तरीके से काम कर रही है उस हिसाब से जल्द ही पार्टी वर्तमान के मुकाबले आने वाले समय में चार गुणा अधिक और अधिक बढ़ेगी.

पानीपत: लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर भारतीय जनता पार्टी अपना वर्चस्व स्थापित करने के लिए एक बार फिर से हर संभव प्रयास करने में जुटी हुई है. रविवार को समालखा के पट्टी कल्याणा में शक्ति केंद्र संगम कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में भारतीय जनता पार्टी के बड़े दिग्गज शामिल हुए और आने वाले लोकसभा चुनाव को लेकर सभी रणनीतियां तैयार की गई.

बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने समालखा के पट्टी कल्याणा में स्थित सेवा साधना व ग्राम विकास केंद्र में पार्टी के शक्ति केंद्र संगम में कहा कि अभी हमें अपनी ताकत को चार गुणा और बढ़ाना है. उन्होंने कहा कि यह सही है कि विरोधी भी मान रहे हैं कि भारतीय जनता पार्टी दुनिया की सबसे बड़ी पार्टी है, लेकिन इससे हमें रुकना नहीं है बल्कि इस शक्ति को अभी चार गुणा और अधिक बढ़ाना है.

नड्डा ने कांग्रेस पर भी जमकर प्रहार किए और अपनी पार्टी के कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों को अब तक किये जा रहे कार्यों के लिए साधुवाद दिया. जेपी नड्डा ने कहा कि कांग्रेस के पास कोई आइडियोलॉजी नहीं है. वे परिवार से अधिक सोच नहीं पाते. लेकिन हम आइडियोलॉजी वाली पार्टी हैं, इसलिए हमें सबका साथ, सबका विकास और सबका विश्वास के साथ काम करते हुए आगे बढ़ना है. जेपी नड्डा ने कहा कि पीएम मोदी ने विश्व में भारत का जो नाम किया है उस यश को और भी अधिक बढ़ाना है.

यह भी पढ़ें-सत्ताधारी पार्टी नहीं चलने दे रही सदन, आगामी चुनाव के लिए कांग्रेस का घोषणा पत्र तय: दीपेंद्र हुड्डा

हालांकि नड्डा ने कार्यकर्ताओं को नसीहत भी दी कि भले ही हम दुनिया की सबसे बड़ी पार्टी हैं और विरोधी भी इसको मान रहे हैं, लेकिन हमें इससे संतुष्ट होकर रुक नहीं जाना है बल्कि हमें लगातार पार्टी को बढ़ाने के लिए कार्य करना है. उन्होंने विश्वास जताया कि भाजपा वर्तमान में हरियाणा में जिस तरीके से काम कर रही है उस हिसाब से जल्द ही पार्टी वर्तमान के मुकाबले आने वाले समय में चार गुणा अधिक और अधिक बढ़ेगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.