ETV Bharat / state

पानीपत में INLD ने कृषि कानूनों के खिलाफ प्रदर्शन किया

author img

By

Published : Oct 6, 2020, 7:01 PM IST

पानीपत में इनेलो पार्टी ने कृषि कानूनों के खिलाफ जमकर विरोध प्रदर्शन किया. इनेलो ने सरकार से इन कृषि कानूनों को वापस लेने की मांग की है और अपनी मांगों को लेकर उपायुक्त को राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा है.

INLD protest against agriculture laws in panipat
पानीपत में INLD ने कृषि कानूनों के खिलाफ खोला मोर्चा, उपायुक्त को राष्ट्रपति के नाम सौंपा ज्ञापन

पानीपत: रोहतक और भिवानी के बाद आज पानीपत में भी इनेलो के कार्यकर्ताओं ने सरकार द्वारा पारित 3 कृषि कानूनों के खिलाफ प्रदर्शन कर उपायुक्त के माध्यम से राष्ट्रपति के नाम एक ज्ञापन सौंपा. इनलो पार्टी के कार्यकर्ताओं का कहना है कि जो 3 कृषि कानून मोदी सरकार लेकर आई है वो किसानों के लिए डेथ वारंट की तरह है.

इनेलो ने मोदी सरकार पर लगाए झूठ बोलने के आरोप

इनेलो नेता कुलदीप राठी ने कहा कि किसान पहले भी अपनी फसल कहीं भी बेच सकता था. लेकिन ये मौजूदा सरकार सिर्फ झूठ बोलती है. उन्होंने कहा कि सिर्फ प्रधानमंत्री के कह देने से किसान संतुष्ट नहीं होगा और अगर सरकार चाहती है कि उनपर भरोसा किया जाए तो वो लिखित में दें. इनेलो ने पीएम मोदी पर झूठ बोलने के आरोप लगाते हुए कहा कि प्रधानमंत्री ने तो 15 लाख रुपए देने का भी वादा किया था लेकिन आज तक किसी के खाते में 15 लाख रुपये नहीं आए.

पानीपत में INLD ने कृषि कानूनों के खिलाफ प्रदर्शन किया

'किसानों को कोर्ट में जाने का अधिकार दें सरकार'

इनेलो ने मांग करते हुए कहा है कि किसानों के खिलाफ कोई अधिकारी कार्रवाई करता है तो उन्हें कोर्ट में जाने का अधिकार दिया जाए ताकि वो अपनी बात रख सके. उनका कहना कि आज मंडियों में बुरा हाल है, किसान 1 हफ्ते से मंडियों में पड़ा हुआ है. किसान मंडियों में ही रुक कर अपने धान की फसल की रखवाली करने को मजबूर है और उन्हें अपनी फसल के चोरी होने का डर भी सताता रहता है.

इंडियन नेशनल लोकदल पार्टी के नेताओं ने भारतीय जनता पार्टी पर जमकर भड़ास निकाली उन्होंने कहा कि ये सिर्फ झूठ की राजनीति करना जानते हैं और इनकी वजह से किसान आज सड़कों पर प्रदर्शन करने को मजबूर है. उनका कहना है कि जब तक सरकार द्वारा कृषि कानून को वापस नहीं लेती तब तक इनेलो सरकार का विरोध करती रहेगी.

ये भी पढ़िए: बरोदा उपचुनाव: घर-घर जाकर 4 लोगों के साथ ही प्रचार कर पाएंगे उम्मीदवार

पानीपत: रोहतक और भिवानी के बाद आज पानीपत में भी इनेलो के कार्यकर्ताओं ने सरकार द्वारा पारित 3 कृषि कानूनों के खिलाफ प्रदर्शन कर उपायुक्त के माध्यम से राष्ट्रपति के नाम एक ज्ञापन सौंपा. इनलो पार्टी के कार्यकर्ताओं का कहना है कि जो 3 कृषि कानून मोदी सरकार लेकर आई है वो किसानों के लिए डेथ वारंट की तरह है.

इनेलो ने मोदी सरकार पर लगाए झूठ बोलने के आरोप

इनेलो नेता कुलदीप राठी ने कहा कि किसान पहले भी अपनी फसल कहीं भी बेच सकता था. लेकिन ये मौजूदा सरकार सिर्फ झूठ बोलती है. उन्होंने कहा कि सिर्फ प्रधानमंत्री के कह देने से किसान संतुष्ट नहीं होगा और अगर सरकार चाहती है कि उनपर भरोसा किया जाए तो वो लिखित में दें. इनेलो ने पीएम मोदी पर झूठ बोलने के आरोप लगाते हुए कहा कि प्रधानमंत्री ने तो 15 लाख रुपए देने का भी वादा किया था लेकिन आज तक किसी के खाते में 15 लाख रुपये नहीं आए.

पानीपत में INLD ने कृषि कानूनों के खिलाफ प्रदर्शन किया

'किसानों को कोर्ट में जाने का अधिकार दें सरकार'

इनेलो ने मांग करते हुए कहा है कि किसानों के खिलाफ कोई अधिकारी कार्रवाई करता है तो उन्हें कोर्ट में जाने का अधिकार दिया जाए ताकि वो अपनी बात रख सके. उनका कहना कि आज मंडियों में बुरा हाल है, किसान 1 हफ्ते से मंडियों में पड़ा हुआ है. किसान मंडियों में ही रुक कर अपने धान की फसल की रखवाली करने को मजबूर है और उन्हें अपनी फसल के चोरी होने का डर भी सताता रहता है.

इंडियन नेशनल लोकदल पार्टी के नेताओं ने भारतीय जनता पार्टी पर जमकर भड़ास निकाली उन्होंने कहा कि ये सिर्फ झूठ की राजनीति करना जानते हैं और इनकी वजह से किसान आज सड़कों पर प्रदर्शन करने को मजबूर है. उनका कहना है कि जब तक सरकार द्वारा कृषि कानून को वापस नहीं लेती तब तक इनेलो सरकार का विरोध करती रहेगी.

ये भी पढ़िए: बरोदा उपचुनाव: घर-घर जाकर 4 लोगों के साथ ही प्रचार कर पाएंगे उम्मीदवार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.