पानीपत: चौटाला परिवार अलग-अलग होकर अलग-अलग जगह पर चौधरी देवी लाल के जन्मदिन को सम्मान दिवस के रूप में मनाने जा रहे हैं. जेजेपी नेता दुष्यंत चौटाला संम्मान दिवस की तैयारी युद्ध स्तर पर कर रहे हैं. पानीपत पहुचे दुष्यंत चौटाला ने महम में होने वाले सम्मान दिवस को देखते हुए जेजेपी ओर गठबन्धन पार्टी बसपा के कार्यकर्ताओं की ड्यूटी लगाई.
पिछले वर्ष जिस चौधरी देवी लाल के सम्मान दिवस पर चौटाला परिवार में फूट पड़ी थी. फिर से वही दिन आ गया है चाचा अभय जहां अलग जगह पर सम्मान दिवस मनाने की तैयारी में जुटे हैं. वहीं इनेलो से अलग होकर नई पार्टी जेजेपी बनाकर दुष्यंत चौटाला सम्मान दिवस 25 सितम्बर को महम में मनाने जा रहे हैं.
फर्क सिर्फ इतना ही पहले बसपा इनेलो में थी, अबकी बार वही बसपा जेजेपी के साथ मिलकर सम्म्मान दिवस मनाएगी. पानीपत पहुचे दुष्यंत चौटाला ने कहा कि देवी लाल की विचारधारा सभी पार्टी के नेताओ में है. वही इस दौरान दुष्यंत चौटाला ने विधानसभा चुनाव को लेकर कहा कि जेजेपी ओर बसपा पूर्ण बहुमत से जीतेगी.
ये भी पढ़ें: CM के कश्मीरी बहू वाले बयान पर पाकिस्तान ने UN में सौंपी रिपोर्ट, मामले पर अनिल विज मौन
चौटाला ने कहा कि उनकी पार्टी बसपा के साथ मिलकर बीजेपी को सत्ता से बाहर करेगी. दुष्यंत चौटाला ने इन दिनों कांग्रेस में चल रहे घमासान पर बोलते हुए कहा कि कांग्रेस ने तो बीजेपी के आगे सरेंडर कर दिया हैं.