पानीपत: शहर में वीरवार को करनाल रेंज की आईजी भारती अरोड़ा ने सुरक्षा का जायजा लेते हुए सभी पुलिस नाकों का निरीक्षण किया. इसके साथ ही पुलिस कर्मचारियों को मास्क भी वितरित किए.
बता दें कि पानीपत में कोरोना के अधिकतर मामले दिल्ली से आए हैं, जिसके चलते दिल्ली और अन्य राज्यों से आने वालों पर पाबंदी लगा दी गई है. जिले के सभी बॉर्डर पर कड़ी सुरक्षा की गई है और शहर में नाकों की सुरक्षा भी बढ़ा दी गई है. भारती अरोड़ा के पानीपत पहुंचने पर पुलिसकर्मियों द्वारा पूरी मुस्तैदी दिखाते हुए सभी पुलिस नाकों का निरीक्षण करवाया.
ये भी जानें-पंचकूला: ठीक हुए कोरोना के 18 में से 17 मरीज, आज चार मरीजों को मिली छुट्टी
डीएसपी सतीश वत्स ने जानकारी देते हुए बताया कि आईजी भारती अरोड़ा ने पुलिस कर्मचारियों को सुरक्षा के प्रति हिदायतें दी और कहा कि वे अपनी ड्यूटी को पूरी निष्ठा और ईमानदारी के साथ निभाए. इसके साथ ही आईजी ने सभी पुलिस कर्मचारियों को उनके कार्य के लिए उनकी सराहना भी की.