पानीपत: हरियाणा के पानीपत जिले के मतलोड़ा थाना क्षेत्र में एक महिला की हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है. मृतक महिला के परिजनों के अनुसार, उनकी बेटी आशा को दामाद राहुल ने बेरहमी से पीट-पीटकर मौत के घाट उतार दिया. आशा राहुल की दूसरी पत्नी थी. हत्या की वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी पति मौके से फरार हो गया.
ये भी पढ़ें: पानीपत में कटिंग के बहाने नाई ने बाउंसर पर चाकू और कैंची से किया हमला, 50 हजार रुपये और फोन लूटा
जानकारी के अनुसार, राहुल की दूसरी पत्नी आशा को अपने पति की तीसरी पत्नी के बारे में पता चल गया था. आशा, अपने पति राहुल को रंगे हाथ पकड़ने के लिए उसके घर पहुंची. जहां, आवेश में आकर राहुल ने आशा पर डंडे से ताबड़तोड़ हमला कर दिया. खून से लथपथ हालत में उसे पानीपत सिविल अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. सूचना मिलने पर मतलोड़ा थाना पुलिस की टीम ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल के शवगृह में रखवा दिया है.
मतलोड़ा खंड की रहने वाली बिमला देवी अपने आप को जेजेपी की नेता बताती है. उसका बेटा राहुल 2014 में मेरी बेटी आशा को बहला-फुसलाकर घर से भगा ले गया था. पहली पत्नी से तलाक लेने के बाद राहुल ने मेरी बेटी से शादी कर ली. आशा के दो बच्चे हैं. एक बड़ा बेटा 4 वर्ष का है और बेटी डेढ़ साल की है. बेटी के जन्म के बाद से ही राहुल, मेरी बेटी से झगड़ने लगा था. झगड़ा के चलते आशा पिछले एक साल से अपने मायके गोहाना में ही रह रही थी. - रामचंद्र, मृतक आशा के पिता
आशा के पिता रामचंद्र का आरोप है कि, आशा को उसके पति राहुल की तीसरी शादी को लेकर सूचना मिली थी. इसी सूचना पर वह अपने पिता और बेटे के साथ मतलोड़ा में पहुंची थी. पिता रामचंद्र और बेटे को एक तरफ खड़ा करके वह घर में घुसी तो कुछ देर बाद ही राहुल और आशा का झगड़ा हो गया. राहुल ने आशा के सिर पर डंडे से हमला कर दिया, जिसके चलते आशा बेसुध होकर फर्श पर गिर गई. राहुल वारदात को अंजाम देने के बाद मौके से फरार हो गया.
ये भी पढ़ें: Panipat News: पानीपत में डूबकर 3 साल की बच्ची की मौत, खेलते समय 10 फीट गहरे गड्ढे में गिरी
आशा के पिता ने घटना की सूचना डायल 112 पुलिस को दी. जिसके बाद डायल 112 पुलिस ने मौके पर पहुंच कर संबंधित थाना पुलिस और एफएसएल टीम को सूचित किया. घटना सी सूचना मिलते ही एफएसएल की टीम ने मौके पर पहुंच कर वहां से जरूरी साक्ष्य जुटाए.
मतलोड़ा थाना क्षेत्र में एक महिला की हत्या का मामला सामने आया है. मृतक महिला आशा के पिता रामचंद्र की शिकायत पर हत्या की धाराओं में मामला दर्ज कर लिया गया है. आरोपी को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा. पुलिस आगामी जांच में जुटी है. - आईपीएस मनप्रीत सूदन, मतलोड़ा थाना प्रभारी