ETV Bharat / state

हरियाणा में ऑनर किलिंग: पिता ने बेटी की हत्या कर किया अंतिम संस्कार, पुलिस ने ऐसे खोला राज - पानीपत की नलवा कॉलोनी

पानीपत में झूठी शान के लिए एक पिता ने अपनी ही नाबालिग बेटी की गला घोंटकर हत्या ( honor killing in panipat) कर दी. इतना ही नहीं, इसके बाद पिता ने गुपचुप तरीके से उसका अंतिम संस्कार भी कर दिया.

honor killing in panipat
हरियाणा में ऑनर किलिंग: पिता ने बेटी की हत्या कर किया अंतिम संस्कार
author img

By

Published : May 18, 2023, 1:49 PM IST

Updated : May 18, 2023, 3:49 PM IST

ऑनर किलिंग मामले में बेटी की हत्या का आरोपी पिता गिरफ्तार

पानीपत: हरियाणा के पानीपत में ऑनर किलिंग का मामला सामने आया है. खबर है कि यहां पिता ने अपनी ही बेटी की गला घोंटकर हत्या कर दी. इतना ही नहीं, इसके बाद उसने गांव के श्मशान घाट में देर रात को अंतिम संस्कार कर दिया. जानकारी के अनुसार कुछ दिन पहले पानीपत की नलवा कॉलोनी की रहने वाली नाबालिग लड़की परडाना गांव के एक युवक के साथ घर से भाग गई थी. पुलिस ने लड़की को तलाश कर परिजन को सौंप दिया और युवक को नाबालिग लड़की के अपहरण के आरोप में गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था. बताया जा रहा है कि पानीपत में हत्या की इस साजिश का आरोप लड़की के माता-पिता के साथ उसकी दादी पर भी है. पुलिस ने इस मामले में पिता और दादी पर केस दर्ज कर हत्या के आरोपी पिता को गिरफ्तार कर लिया है.

पानीपत में ऑनर किलिंग के मामले की जानकारी देते हुए एसपी मयंक मिश्रा ने बताया कि कुछ समय पहले लड़की किसी लड़के के साथ घर छोड़कर चली गई थी. दोनों के बीच प्रेम प्रसंग था. परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने दोनों को बरामद कर लिया था. लड़की के नाबालिग होने के चलते उसे शेल्टर होम भेज दिया गया. वहीं युवक को नाबालिग लड़की को बहलाकर ले जाने के आरोप में गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया.

पढ़ें : यमुनानगर में ऑनर किलिंग! युवती के चेहरे और गर्दन पर चोट के निशान, पिता पर हत्या का आरोप

इस घटना के कुछ दिनों बाद लड़की के परिजन उसे शेल्टर होम से अपने घर ले आए. कल पुलिस को जानकारी मिली कि लड़की गायब हो चुकी है. इस पर पानीपत एसपी ने अपने स्तर पर जांच की और लड़की से मिलने की बात की तो लड़की उन्हें नहीं मिली. जब लड़की के पिता से इस बारे में पूछताछ की गई तो उन्होंने बताया कि लड़की ने खुदकुशी कर ली है और उसका दाह संस्कार भी कर दिया गया है.

इस तरह हुआ खुलासा: पुलिस को पिता की बताई कहानी पर शक हुआ तो पुलिस ने गांव में जाकर इस संबंध में गहनता से पूछताछ की. इस पूछताछ के बाद पुलिस के सामने जो सच्चाई सामने आई वह चौंकाने वाली थी. पुलिस को पता चला कि लड़की की मौत के बाद आस पड़ोस के किसी व्यक्ति ने परिजनों के रोने तक की आवाज नहीं सुनी. वहीं लड़की की दादी ने गांव में यह कहा कि उसको जो करना था, वह उसने कर लिया. इस पर पुलिस का शक और गहरा हो गया. आखिरकार पुलिस ने इस मामले में सख्ती से पूछताछ की तो पूरे मामले का खुलासा हो गया.

पढ़ें : चंडीगढ़ में संदिग्ध हालात में मिले युवक युवती के शव, ऑनर किलिंग की जताई जा रही आशंका

लड़की की गला घोंटकर हत्या: पुलिस के अनुसार लड़की के पिता ने अपनी मां और दो अन्य साथियों के साथ मिलकर इस खौफनाक वारदात को अंजाम दिया था. लड़की की गला घोंटकर हत्या की गई थी और उसके बाद शनिवार रात को करीब 12 बजे गुपचुप तरीके से उसका अंतिम संस्कार गांव उझा के श्मशान घाट में कर दिया गया. पानीपत में ऑनर किलिंग के मामले में पुलिस ने फिलहाल हत्या की धाराओं में मामला दर्ज कर मृतक लड़की के पिता कृष्ण को गिरफ्तार किया है. पुलिस पानीपत में लड़की की हत्या के मामले में अन्य तीन आरोपियों की धरपकड़ में जुटी है.

ऑनर किलिंग मामले में बेटी की हत्या का आरोपी पिता गिरफ्तार

पानीपत: हरियाणा के पानीपत में ऑनर किलिंग का मामला सामने आया है. खबर है कि यहां पिता ने अपनी ही बेटी की गला घोंटकर हत्या कर दी. इतना ही नहीं, इसके बाद उसने गांव के श्मशान घाट में देर रात को अंतिम संस्कार कर दिया. जानकारी के अनुसार कुछ दिन पहले पानीपत की नलवा कॉलोनी की रहने वाली नाबालिग लड़की परडाना गांव के एक युवक के साथ घर से भाग गई थी. पुलिस ने लड़की को तलाश कर परिजन को सौंप दिया और युवक को नाबालिग लड़की के अपहरण के आरोप में गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था. बताया जा रहा है कि पानीपत में हत्या की इस साजिश का आरोप लड़की के माता-पिता के साथ उसकी दादी पर भी है. पुलिस ने इस मामले में पिता और दादी पर केस दर्ज कर हत्या के आरोपी पिता को गिरफ्तार कर लिया है.

पानीपत में ऑनर किलिंग के मामले की जानकारी देते हुए एसपी मयंक मिश्रा ने बताया कि कुछ समय पहले लड़की किसी लड़के के साथ घर छोड़कर चली गई थी. दोनों के बीच प्रेम प्रसंग था. परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने दोनों को बरामद कर लिया था. लड़की के नाबालिग होने के चलते उसे शेल्टर होम भेज दिया गया. वहीं युवक को नाबालिग लड़की को बहलाकर ले जाने के आरोप में गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया.

पढ़ें : यमुनानगर में ऑनर किलिंग! युवती के चेहरे और गर्दन पर चोट के निशान, पिता पर हत्या का आरोप

इस घटना के कुछ दिनों बाद लड़की के परिजन उसे शेल्टर होम से अपने घर ले आए. कल पुलिस को जानकारी मिली कि लड़की गायब हो चुकी है. इस पर पानीपत एसपी ने अपने स्तर पर जांच की और लड़की से मिलने की बात की तो लड़की उन्हें नहीं मिली. जब लड़की के पिता से इस बारे में पूछताछ की गई तो उन्होंने बताया कि लड़की ने खुदकुशी कर ली है और उसका दाह संस्कार भी कर दिया गया है.

इस तरह हुआ खुलासा: पुलिस को पिता की बताई कहानी पर शक हुआ तो पुलिस ने गांव में जाकर इस संबंध में गहनता से पूछताछ की. इस पूछताछ के बाद पुलिस के सामने जो सच्चाई सामने आई वह चौंकाने वाली थी. पुलिस को पता चला कि लड़की की मौत के बाद आस पड़ोस के किसी व्यक्ति ने परिजनों के रोने तक की आवाज नहीं सुनी. वहीं लड़की की दादी ने गांव में यह कहा कि उसको जो करना था, वह उसने कर लिया. इस पर पुलिस का शक और गहरा हो गया. आखिरकार पुलिस ने इस मामले में सख्ती से पूछताछ की तो पूरे मामले का खुलासा हो गया.

पढ़ें : चंडीगढ़ में संदिग्ध हालात में मिले युवक युवती के शव, ऑनर किलिंग की जताई जा रही आशंका

लड़की की गला घोंटकर हत्या: पुलिस के अनुसार लड़की के पिता ने अपनी मां और दो अन्य साथियों के साथ मिलकर इस खौफनाक वारदात को अंजाम दिया था. लड़की की गला घोंटकर हत्या की गई थी और उसके बाद शनिवार रात को करीब 12 बजे गुपचुप तरीके से उसका अंतिम संस्कार गांव उझा के श्मशान घाट में कर दिया गया. पानीपत में ऑनर किलिंग के मामले में पुलिस ने फिलहाल हत्या की धाराओं में मामला दर्ज कर मृतक लड़की के पिता कृष्ण को गिरफ्तार किया है. पुलिस पानीपत में लड़की की हत्या के मामले में अन्य तीन आरोपियों की धरपकड़ में जुटी है.

Last Updated : May 18, 2023, 3:49 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.