ETV Bharat / state

हरियाणा में भूतिया पुलिस चौकी? एक साल के अंदर तीन पुलिसकर्मियों की मौत, रात में भटकती है 8 फीट लंबी औरत!

पानीपत सामान्य अस्पताल में बनी पुलिस चौकी वहां काम कर रहे कर्मचारियों के लिए जी का जंजाल बनी है. दावा है कि इस चौकी पर भूत प्रेत (haunted police post in panipat) का साया है. जिसकी वजह से एक ही साल में तीन पुलिस कर्मचारियों की मौत हो गई.

haunted police post in panipat
haunted police post in panipat
author img

By

Published : Dec 25, 2021, 1:06 PM IST

पानीपत: बचपन में आपने भूत प्रेत की कहानी काफी सुनी होगी. ज्यादातर लोग इन सब कहानियों पर यकीन भी नहीं करते होंगे, लेकिन कई बार ऐसा संयोग बन जाता है कि ये कहानियां सच लगने लगती हैं. हम बात कर रहे हैं पानीपत सामान्य अस्पताल में बनी पुलिस चौकी की. लोग इसे अब पानीपत में भूतिया पुलिस चौकी (haunted police post in panipat) के नाम से जानने लगे हैं. इस पुलिस चौकी को बने लगभग एक साल हो चुका है. जब ये पुलिस चौकी बनाई गई थी तब यहां 6 पुलिसकर्मियों की ड्यूटी लगी थी.

इस पुलिस चौकी में असिस्टेंस सब इंस्पेक्टर के साथ यहां एक हेड कांस्टेबल, दो एसपीओ और दो होमगार्ड के जवान तैनात थे. इनमें से अब तीन ही बचे हैं. बाकी तीन पुलिस कर्मियों की एक ही साल के अंदर मौत हो चुकी ही. इस चौकी में तैनात हेड कांस्टेबल सुनील की हार्ट अटैक से मौत हो गई. इसके 1 महीने बाद होमगार्ड प्रदीप की भी हार्ट अटैक के चलते मौत हो गई. इसके कुछ समय बाद एसपीओ को बुखार आया और अगले दिन ही एसपीओ की भी मौत हो गई.

ये भी पढ़ें- हरियाणा: क्राइम ब्रांच ने किया फरीदाबाद में ब्लाइंड मर्डर केस का खुलासा, रवि उर्फ फेफड़ा गिरफ्तार

अब चौथे पुलिसकर्मी हेड कांस्टेबल विजेंद्र भी बीमारी के चलते अस्पताल में भर्ती हैं. पहले हो चुकी तीनों की मौत में सामान्य कारण ये है कि वो एक दिन पहले बीमार होते हैं और फिर दूसरे दिन उनकी मौत हो जाती है. सिविल अस्पताल पानीपत (government hospital in panipat) के स्टाफ और खुद इस चौकी में काम करने वाले पुलिस कर्मचारियों का दावा है कि ये सब यहां भूत की वजह से हो रहा है. किसी महिला की आत्मा यहां घूमती रहती है.

मरने वाले या बीमार कर्मचारियों के बदले जब दूसरे पुलिसकर्मियों को यहां भेजा गया तो उन्होंने दावा किया कि इस पुलिस चौकी में कोई साया दिखाई देता है. जब वो सोते हैं तो उनके तख्त को कोई उठाता है. जिसके बाद हवा में उनका तख्त उड़ने लगता है. आलम ये है कि अब हर कोई यहां ड्यूटी करने से कतराता है. नौकरी के चलते कोई पुलिसकर्मी इस पर बोलना भी नहीं चाहता. पानीपत के सिविल अस्पताल की कैंटीन चलाने वाले शख्स दीपक ने भी कहा कि यहां किसी महिला का साया घूमता है. दीपक ने दावा किया कि महिला का कद लगभग 8 फुट से लंबा है. खबर है कि कुछ महीने पहले यहां एक एसपीओ का तबादला हुआ था. उसको जब इन सब चीजों का पता चला तो वो इस चौकी को छोड़कर चला गया.

ये भी पढ़ें- हिसार में 5 मौत का मामला: घर के मुखिया ने मोक्ष के लिए चुनी पूर्णमासी की रात, दीवार पर लिखा- 'सब सो रहे हैं, अब शांति हैं'

बता दें कि पहले ये चौकी पानीपत के बस स्टैंड पर हुआ करती थी. जब बस स्टैंड की चौकी को बंद किया गया, तो अस्पताल में लड़ाई-झगड़े बढ़ने लगे. जिसको देखते हुए पुलिस प्रशासन ने पुलिस चौकी को पानीपत के सिविल अस्पताल के गेट पर बना दिया. जब से सिविल अस्पताल पानीपत में ये पुलिस चौकी बनी है. तब से यहां अजीबो गरीब घटनाएं घट रही हैं. कुछ लोग इसे इत्तेफाक बता रहे हैं तो कुछ इस पुलिस चौकी पर भूत का साया बता रहे हैं. नाम ना बताने की शर्त पर यहां काम कर रहे पुलिसकर्मी ही दबी जुबान में मौतों के लिए भूत प्रेत को जिम्मेदार बता रहे हैं. यहां काम करने वाले पुलिस कर्मचारी अब इस पोस्ट को यहां से हटाने की मांग कर रहे हैं.

नोट- ईटीवी भारत भूत प्रेत होने की पुष्टि नहीं करता. ना ही हम अंधविश्वास को बढ़ावा देना चाहते हैं. ये रिपोर्ट पुलिसकर्मियों की मौत और उसको लेकर फैली अफवाह पर आधारित है. नाम ना बताने की शर्त पर कुछ सिविल अस्तपाल के स्टाफ और चौकी में काम करने वाले पुलिसकर्मियों ने भी भूत प्रेत के होने का दावा किया है.

हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP

पानीपत: बचपन में आपने भूत प्रेत की कहानी काफी सुनी होगी. ज्यादातर लोग इन सब कहानियों पर यकीन भी नहीं करते होंगे, लेकिन कई बार ऐसा संयोग बन जाता है कि ये कहानियां सच लगने लगती हैं. हम बात कर रहे हैं पानीपत सामान्य अस्पताल में बनी पुलिस चौकी की. लोग इसे अब पानीपत में भूतिया पुलिस चौकी (haunted police post in panipat) के नाम से जानने लगे हैं. इस पुलिस चौकी को बने लगभग एक साल हो चुका है. जब ये पुलिस चौकी बनाई गई थी तब यहां 6 पुलिसकर्मियों की ड्यूटी लगी थी.

इस पुलिस चौकी में असिस्टेंस सब इंस्पेक्टर के साथ यहां एक हेड कांस्टेबल, दो एसपीओ और दो होमगार्ड के जवान तैनात थे. इनमें से अब तीन ही बचे हैं. बाकी तीन पुलिस कर्मियों की एक ही साल के अंदर मौत हो चुकी ही. इस चौकी में तैनात हेड कांस्टेबल सुनील की हार्ट अटैक से मौत हो गई. इसके 1 महीने बाद होमगार्ड प्रदीप की भी हार्ट अटैक के चलते मौत हो गई. इसके कुछ समय बाद एसपीओ को बुखार आया और अगले दिन ही एसपीओ की भी मौत हो गई.

ये भी पढ़ें- हरियाणा: क्राइम ब्रांच ने किया फरीदाबाद में ब्लाइंड मर्डर केस का खुलासा, रवि उर्फ फेफड़ा गिरफ्तार

अब चौथे पुलिसकर्मी हेड कांस्टेबल विजेंद्र भी बीमारी के चलते अस्पताल में भर्ती हैं. पहले हो चुकी तीनों की मौत में सामान्य कारण ये है कि वो एक दिन पहले बीमार होते हैं और फिर दूसरे दिन उनकी मौत हो जाती है. सिविल अस्पताल पानीपत (government hospital in panipat) के स्टाफ और खुद इस चौकी में काम करने वाले पुलिस कर्मचारियों का दावा है कि ये सब यहां भूत की वजह से हो रहा है. किसी महिला की आत्मा यहां घूमती रहती है.

मरने वाले या बीमार कर्मचारियों के बदले जब दूसरे पुलिसकर्मियों को यहां भेजा गया तो उन्होंने दावा किया कि इस पुलिस चौकी में कोई साया दिखाई देता है. जब वो सोते हैं तो उनके तख्त को कोई उठाता है. जिसके बाद हवा में उनका तख्त उड़ने लगता है. आलम ये है कि अब हर कोई यहां ड्यूटी करने से कतराता है. नौकरी के चलते कोई पुलिसकर्मी इस पर बोलना भी नहीं चाहता. पानीपत के सिविल अस्पताल की कैंटीन चलाने वाले शख्स दीपक ने भी कहा कि यहां किसी महिला का साया घूमता है. दीपक ने दावा किया कि महिला का कद लगभग 8 फुट से लंबा है. खबर है कि कुछ महीने पहले यहां एक एसपीओ का तबादला हुआ था. उसको जब इन सब चीजों का पता चला तो वो इस चौकी को छोड़कर चला गया.

ये भी पढ़ें- हिसार में 5 मौत का मामला: घर के मुखिया ने मोक्ष के लिए चुनी पूर्णमासी की रात, दीवार पर लिखा- 'सब सो रहे हैं, अब शांति हैं'

बता दें कि पहले ये चौकी पानीपत के बस स्टैंड पर हुआ करती थी. जब बस स्टैंड की चौकी को बंद किया गया, तो अस्पताल में लड़ाई-झगड़े बढ़ने लगे. जिसको देखते हुए पुलिस प्रशासन ने पुलिस चौकी को पानीपत के सिविल अस्पताल के गेट पर बना दिया. जब से सिविल अस्पताल पानीपत में ये पुलिस चौकी बनी है. तब से यहां अजीबो गरीब घटनाएं घट रही हैं. कुछ लोग इसे इत्तेफाक बता रहे हैं तो कुछ इस पुलिस चौकी पर भूत का साया बता रहे हैं. नाम ना बताने की शर्त पर यहां काम कर रहे पुलिसकर्मी ही दबी जुबान में मौतों के लिए भूत प्रेत को जिम्मेदार बता रहे हैं. यहां काम करने वाले पुलिस कर्मचारी अब इस पोस्ट को यहां से हटाने की मांग कर रहे हैं.

नोट- ईटीवी भारत भूत प्रेत होने की पुष्टि नहीं करता. ना ही हम अंधविश्वास को बढ़ावा देना चाहते हैं. ये रिपोर्ट पुलिसकर्मियों की मौत और उसको लेकर फैली अफवाह पर आधारित है. नाम ना बताने की शर्त पर कुछ सिविल अस्तपाल के स्टाफ और चौकी में काम करने वाले पुलिसकर्मियों ने भी भूत प्रेत के होने का दावा किया है.

हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.