ETV Bharat / state

violence In Panipat: पानीपत में चिकन कॉर्नर पर पथराव, उपद्रवियों ने दुकान में की तोड़फोड़, नूंह हिंसा में गई थी अभिषेक की जान - नूंह में अभिषेक की हत्या

हरियाणा के नूंह में सोमवार, 31 जुलाई को ब्रज मंडल यात्रा के दौरान दो गुटों के बीच हिंसक झड़प 6 लोगों की जान जा चुकी है. इस हिंसा में पानीपत के अभिषेक की मौत हो गई थी. गुरुवार देर रात कुछ शरारती तत्वों ने एक विशेष समुदाय से जुड़े व्यक्ति के चिकन कॉर्नर पर पहले पथराव किया. (violence in panipat)

Stone pelting at Chicken Corner in Panipat
पानीपत में चिकन कॉर्नर पर पथराव
author img

By

Published : Aug 4, 2023, 9:17 AM IST

पानीपत: नूंह में हिंसक घटना की चिंगारी अभी भी बुझती नहीं दिखाई दे रही है. कुछ शरारती तत्वों ने पानीपत के नूरवाला की धमीजा कॉलोनी में उत्पात मचा दिया. गुरुवार रात करीब 9:30 बजे धमीजा कॉलोनी में अभिषेक के घर के पास 15 युवकों के झुंड ने एक विशेष समुदाय से जुड़े व्यक्ति के चिकन कॉर्नर पर पहले पथराव किया. फिर, उसकी दुकान में तोड़फोड़ की गई. उपद्रवियों ने वहां खड़ी दो गाड़ियों पर भी पत्थर और डंडे बरसाए. हमला करने वाले युवक धार्मिक नारे लगा रहे थे और पथराव कर रहे थे. बता दें कि, नूंह में भड़की हिंसा में धमीजा कॉलोनी के रहने वाले अभिषेक की मौत हो गई थी.

ये भी पढ़ें: Haryana Nuh Violence: नूंह में हिंसा के बाद गुरुग्राम में लोगों ने शुरू किया पलायन, नूंह के SP का तबादला, अब तक 176 लोग गिरफ्तार

माहौल को बिगड़ता देख आसपास के लोगों ने डायल 112 पर मामले की सूचना दी. पुलिस के पहुंचने से पहले उत्पात मचाने वाले युवक फरार हो गए. उपद्रवियों के उत्पात के बाद कॉलोनी में तनाव का माहौल बना हुआ है. इस मामले को देखते हुए पुलिस प्रशासन ने कॉलोनी में भारी पुलिस बल तैनात की कर दिया है.

बता दें कि, नूंह में अभिषेक की हत्या के बाद अस्पताल में पोस्टमार्टम के समय से ही पानीपत में तनाव बना हुआ था. प्रशासन की सूझबूझ, सांसद और विधायक के मनाने पर परिजनों ने अभिषेक का अंतिम संस्कार कर दिया था. लेकिन, गुरुवार रात 10 से 15 युवकों के ग्रुप ने अभिषेक की धमीजा कॉलोनी में उत्पात मचा दिया. स्थिति की गंभीरता को देखते हुए मौके पर तहसील कैंप थाना प्रभारी समेत पुलिस का अमला पहुंच गया है. अभिषेक के घर के आस-पास पुलिस की तैनाती कर दी गई है. इसके अलावा उस एरिया को सील कर दिया गया है. फिलहाल किसी को भी अंदर जाने की अनुमति नहीं है.

ये भी पढ़ें: Haryana Nuh Violence: इन 5 बिंदुओं पर घूमती नजर आ रही है नूंह हिंसा की जांच, वारदात को लेकर अभी भी नहीं मिल रहा कोई स्पष्ट जवाब

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि, हमला करने वाले युवक धर्म विशेष के नारे लगा रहे थे. पुलिस ने सभी कॉलोनी वासियों को घर में ही रहने की सलाह दी है. फिलहाल पुलिस इस मामले की जांच में जुटी है. पुलिस इस घटना में शामिल आरोपियों की पहचान में जुटी है, ताकि उन्हें जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जा सके.

पानीपत: नूंह में हिंसक घटना की चिंगारी अभी भी बुझती नहीं दिखाई दे रही है. कुछ शरारती तत्वों ने पानीपत के नूरवाला की धमीजा कॉलोनी में उत्पात मचा दिया. गुरुवार रात करीब 9:30 बजे धमीजा कॉलोनी में अभिषेक के घर के पास 15 युवकों के झुंड ने एक विशेष समुदाय से जुड़े व्यक्ति के चिकन कॉर्नर पर पहले पथराव किया. फिर, उसकी दुकान में तोड़फोड़ की गई. उपद्रवियों ने वहां खड़ी दो गाड़ियों पर भी पत्थर और डंडे बरसाए. हमला करने वाले युवक धार्मिक नारे लगा रहे थे और पथराव कर रहे थे. बता दें कि, नूंह में भड़की हिंसा में धमीजा कॉलोनी के रहने वाले अभिषेक की मौत हो गई थी.

ये भी पढ़ें: Haryana Nuh Violence: नूंह में हिंसा के बाद गुरुग्राम में लोगों ने शुरू किया पलायन, नूंह के SP का तबादला, अब तक 176 लोग गिरफ्तार

माहौल को बिगड़ता देख आसपास के लोगों ने डायल 112 पर मामले की सूचना दी. पुलिस के पहुंचने से पहले उत्पात मचाने वाले युवक फरार हो गए. उपद्रवियों के उत्पात के बाद कॉलोनी में तनाव का माहौल बना हुआ है. इस मामले को देखते हुए पुलिस प्रशासन ने कॉलोनी में भारी पुलिस बल तैनात की कर दिया है.

बता दें कि, नूंह में अभिषेक की हत्या के बाद अस्पताल में पोस्टमार्टम के समय से ही पानीपत में तनाव बना हुआ था. प्रशासन की सूझबूझ, सांसद और विधायक के मनाने पर परिजनों ने अभिषेक का अंतिम संस्कार कर दिया था. लेकिन, गुरुवार रात 10 से 15 युवकों के ग्रुप ने अभिषेक की धमीजा कॉलोनी में उत्पात मचा दिया. स्थिति की गंभीरता को देखते हुए मौके पर तहसील कैंप थाना प्रभारी समेत पुलिस का अमला पहुंच गया है. अभिषेक के घर के आस-पास पुलिस की तैनाती कर दी गई है. इसके अलावा उस एरिया को सील कर दिया गया है. फिलहाल किसी को भी अंदर जाने की अनुमति नहीं है.

ये भी पढ़ें: Haryana Nuh Violence: इन 5 बिंदुओं पर घूमती नजर आ रही है नूंह हिंसा की जांच, वारदात को लेकर अभी भी नहीं मिल रहा कोई स्पष्ट जवाब

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि, हमला करने वाले युवक धर्म विशेष के नारे लगा रहे थे. पुलिस ने सभी कॉलोनी वासियों को घर में ही रहने की सलाह दी है. फिलहाल पुलिस इस मामले की जांच में जुटी है. पुलिस इस घटना में शामिल आरोपियों की पहचान में जुटी है, ताकि उन्हें जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जा सके.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.