पानीपत: हरियाणा के गृहमंत्री अनिल विज अमूमन अपने बयानों को लेकर खासा चर्चा में रहते है. अनिल विज हर मुद्दे पर खुलकर अपनी प्रतिक्रिया सामने रखते है. ऐसे में सोमवार को अनिल विज ने पांच राज्यों में चुनाव को लेकर कहा कि (Anil Vij statement on assembly elections in five states) किसी भी राज्य में चुनाव हो, वहां बीजेपी ही जीतेगी. इसके साथ ही विज ने कई मुद्दों पर कांग्रेस व अन्य विपक्षी दलों को भी आड़े हाथों लिया.
अनिल विज ने कहा कि जनता काम चाहती है और काम सिर्फ भारतीय जनता पार्टी ही करती है. ऐसे में देश के किसी भी राज्य में चुनाव हो, वहां बीजेपी की जीत तय है. उन्होंने कहा कि पहले का दौर अलग था, जब नारे और भावनाओं को भड़काकर सत्ता हासिल कर ली जाती थी, लेकिन देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राजनीति की दिशा ही बदल दी. सोमवार को हरियाणा के गृहमंत्री अनिल विज पानीपत में एक निजी कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंचे थे. इस दौरान अनिल विज ने कांग्रेस पर जमकर हमला बोला.
ये भी पढे़ें- गुरनाम चढूनी ने पंजाब चुनाव में उतारे उम्मीदवार, करनाल में पदाधिकारियों ने तोड़ा नाता, जानें क्या बोले किसान
अनिल विज का कांग्रेस पर हमला: वहीं कांग्रेस पर हमलावर होते हुए अनिल विज ने कई कांग्रेस नेताओं को (Anil vij on Haryana Congress) अपने निशाने पर लिया. जहां एक तरफ अनिल विज ने नवजोत सिंह सिद्धू को अनटारगेटेड मिसाइल बताया. वहीं पूर्व मुख्यमंत्री ओपी चौटाला के 2024 में सरकार बनाने के दावे को लेकर कहा कि सपने देखने पर ना ही तो कोई टैक्स लेता है और ना ही कभी ले सकता है. वहीं अनिल विज ने नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा को अच्छा कलाबाज बताया. विज ने कहा कि भूपेंद्र हुड्डा अच्छी कलाबाजी दिखाते है, लेकिन उनकी अपनी ही पार्टी की प्रदेशाध्यक्ष से 36 का आंकड़ा है.
हरियाणा में सरकारी भर्तियों के रद्द होने पर अनिल विज कहा कि कुछ गड़बड़ियां जरूर हुई है, लेकिन भाजपा पहली ऐसी सरकार है, जिसने भर्तियों में गड़बड़ी करने के मामलों पर खुद कार्रवाई की है. वहीं करनाल में भारतीय किसान यूनियन के पदाधिकारियों द्वारा इस्तीफा देने पर विज ने कहा कि जैसे केजरीवाल ने अन्ना की आड़ में राजनीति में कदम रखा था. वैसे ही गुरनाम चढूनी भी किसानों की आड़ में अपनी राजनीति चमकना चाहते थे.
ये भी पढ़ें- हिसार में इस वजह से दोगुने हुए प्रॉपर्टी के दाम, जमीन की खरीद-फरोख्त में जुटे लोग
हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP