पानीपत: मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने बुधवार को पानीपत की अनाज मंडी का दौरा किया. इस दौरान उन्होंने किसानों को अनाज मंडी में आ रही विभिन्न समस्याओं को सुना और उन्हें संबंधित अधिकारियों को निपटारा करने के निर्देश दिए.
इस दौरान सीएम मनोहर लाल खट्टर ने कहा कि सरकार के सभी मंत्री और वे खुद भी मंडियों के दौरा कर रहे हैं. किसानों की जो भी समस्या है उसकी जानकारी लेते हैं और उन्हें तुरंत प्रभाव से ठीक करने के निर्देश देते हैं.
सीएम खट्टर ने कहा कि पानीपत की अनाज मंडी में पीने के पानी की समस्या आ रही थी. जो कि उन्होंने अधिकारियों निर्देश दे दिए हैं. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि 3 दिन से भोजन की सुविधा भी उपलब्ध करवाई है. मुख्यमंत्री ने कहा कि खरीद केवल एफसीआई की है. किसानों द्वारा एक एजेंसी की और मांग की जा रही है. जिसके लिए डीसी को आदेश कर दिए हैं कि वेयरहाउस के द्वारा खरीद की जाए. ये खरीद एक दो दिन में शुरू हो जाएगी.
सीएम ने कहा कि मंडियों में जो छोटी-छोटी दिक्कतें आती हैं. उन्हें मंडियों में जाकर ठीक कर रहे हैं. पोर्टल के बारे में उन्होंने कहा कि पोर्टल की अब कोई समस्या नहीं है. क्योंकि अब सभी काम पोर्टल से जुड़े गए हैं. इसमें थोड़ी बहुत दिक्कत जरूर आती है, लेकिन अब इस तरह की कोई समस्या नहीं है. वहीं बरोदा उपचुनाव के बारे में उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की तैयारियां जोरों पर चल रही हैं और निश्चित तौर पर उनकी जीत होगी.
ये भी पढ़ें: छोटे शहरों में आशियाना खोज रहे लोग, चंडीगढ़ में 94 प्रतिशत बढ़ी आवासीय मांग