पानीपत: हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर सोमवार को पानीपत के स्काईलार्क होटल पहुंचे. जिसके बाद उन्होंने पानीपत में काफी दिन से बंद पड़े एग्रो मॉल का निरीक्षण भी किया.
इसके साथ ही सीएम मनोहर लाल ने ऐतिहासिक स्थल काले आम को लेकर पानीपत जिला उपायुक्त से बातचीत की. हरियाणा के मुख्यमंत्री द्वारा करनाल में मदन लाल धींगड़ा बस स्टैंड और करनाल-मेरठ हाईवे पर 6-4 लाईन का उद्घाटन भी किया गया.
इस दौरान करनाल लोकसभा से सांसद संजय भाटिया ने बताया कि हरियाणा के मुख्यमंत्री कि मंगलवार को दिल्ली में बैठक है. करनाल से दिल्ली जाते समय उन्होंने कुछ देर पानीपत में रुकने का मन बनाया और कार्यकर्ताओं से रूबरू हुए. जिसके बाद हरियाणा के मुख्यमंत्री दिल्ली के लिए रवाना हो गए.
SYL को लेकर होने वाली बैठक से पहले सीएम खट्टर का बड़ा बयान
गौरतलब है कि एसवाईएल को लेकर मंगलवार को हरियाणा और पंजाब के मुख्यमंत्री और केंद्रीय जल संशाधन मंत्री की अहम बैठक होनी है. उससे पहले मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट के हिसाब से हरियाणा को ज्यादा उलझन नहीं है. हरियाणा को पानी मिल चुका है, बस नहर के निर्माण को लेकर फैसला होना बाकी है. अगर बैठक में सहमति बन जाती है तो अच्छी बात है, नहीं तो सुप्रीम कोर्ट इस पर अपना रुख रखेगा.
ये भी पढ़ें- SYL मामले पर मंगलवार को बैठक करेंगे हरियाणा और पंजाब के सीएम