ETV Bharat / state

पानीपत में नहीं दिखा हरियाणा बंद का असर, सर्वखाप ने सड़क और ट्रेन यातायात रोकने का किया था ऐलान - सर्वखाप पंचायत हरियाणा

सर्वखाप के हरियाणा बंद के आह्वान का पानीपत जिले में कोई असर देखने को नहीं मिला है. यहां सड़क से लेकर रेल यातायात सुचारू रूप से चल रहा है.

haryana bandh effect in panipat
haryana bandh effect in panipat
author img

By

Published : Jun 14, 2023, 12:44 PM IST

पानीपत में नहीं दिखा हरियाणा बंद का असर, देखें वीडियो

पानीपत में हरियाणा बंद का कोई असर देखने को नहीं मिला. यहां यातायात सुचारू रूप से चल रहा है. दरअसल सर्वखाप पंचायत ने 25 सूत्रीय मांगों को लेकर आज हरियाणा बंद का ऐलान किया था. सर्वखाप पंचायत के तहत झज्जर जिले के बहादुरगढ़ में जनता संसद में हरियाणा बंद का ऐलान किया गया था. जनता संसद के आयोजक रमेश दलाल ने कहा था कि 14 जून को हरियाणा के सभी टोल प्लाजा को बंद किया जाएगा. इस दौरान रेलवे यातायात को भी बाधित किया जाएगा.

जनता संसद में फैसला किया गया था कि हरियाणा बंद के दौरान सिर्फ इमरजेंसी वाहनों को ही आने-जाने की छूट दी जाएगी. इस दौरान दिल्ली के लिए दूध और सब्जियों की सप्लाई को बंद किया जाएगा. ये हरियाणा बंद सुबह दस बजे से शाम चार बजे तक रखने का ऐलान किया गया था. इस हरियाणा बंद की कॉल के मद्देनजर ईटीवी भारत के संवाददाता ने पानीपत टोल प्लाजा से बस स्टैंड तक का जायजा लिया. दोनों ही जगह हरियाणा बंद का कोई असर देखने को नहीं मिला.

सुबह साढे 11 बजे तक एक तरफ पानीपत टोल प्लाजा सुचारू रूप से चलता मिला तो दूसरी तरफ बस स्टैंड के अंदर भी दिल्ली-चंडीगढ़ की बसें सुचारू रूप से चलती मिली. बता दें कि झज्जर जिले के बहादुरगढ़ मांडोठी टोल प्लाजा पर हुए जनता संसद में सर्व खापों ने पहलवानों के प्रदर्शन का समर्थन करते हुए बृजभूषण शरण की गिरफ्तारी, मंत्री संदीप सिंह के इस्तीफे के बिना कोई समझौता नहीं करने की मांग की गई थी.

ये भी पढ़ें- Haryana Bandh: किसानों ने दिल्ली का पानी सप्लाई किया बंद, सड़क और रेल मार्ग बाधित करने की तैयारी

इसके अलावा जमीन अधिग्रहण के बदले कलेक्टर रेट का चार गुना अधिक मुआवजा, एमएसपी गारंटी कानून, किसान कर्ज माफी, एसवाईएल का पानी, समगौत्र विवाह निषेध की मांग की थी. इन्हीं मांगों को लेकर सर्वखाप ने 14 जून को हरियाणा बंद का ऐलान किया था. अभी तक पानीपत जिले में हरियाणा बंद का असर देखने को नहीं मिला है. सुरक्षा के लिहाज भी पानीपत टोल प्लाजा और पानीपत बस स्टैंड पर पुलिस प्रशासन की कोई विशेष तैयारी नहीं देखने को मिली.

पानीपत में नहीं दिखा हरियाणा बंद का असर, देखें वीडियो

पानीपत में हरियाणा बंद का कोई असर देखने को नहीं मिला. यहां यातायात सुचारू रूप से चल रहा है. दरअसल सर्वखाप पंचायत ने 25 सूत्रीय मांगों को लेकर आज हरियाणा बंद का ऐलान किया था. सर्वखाप पंचायत के तहत झज्जर जिले के बहादुरगढ़ में जनता संसद में हरियाणा बंद का ऐलान किया गया था. जनता संसद के आयोजक रमेश दलाल ने कहा था कि 14 जून को हरियाणा के सभी टोल प्लाजा को बंद किया जाएगा. इस दौरान रेलवे यातायात को भी बाधित किया जाएगा.

जनता संसद में फैसला किया गया था कि हरियाणा बंद के दौरान सिर्फ इमरजेंसी वाहनों को ही आने-जाने की छूट दी जाएगी. इस दौरान दिल्ली के लिए दूध और सब्जियों की सप्लाई को बंद किया जाएगा. ये हरियाणा बंद सुबह दस बजे से शाम चार बजे तक रखने का ऐलान किया गया था. इस हरियाणा बंद की कॉल के मद्देनजर ईटीवी भारत के संवाददाता ने पानीपत टोल प्लाजा से बस स्टैंड तक का जायजा लिया. दोनों ही जगह हरियाणा बंद का कोई असर देखने को नहीं मिला.

सुबह साढे 11 बजे तक एक तरफ पानीपत टोल प्लाजा सुचारू रूप से चलता मिला तो दूसरी तरफ बस स्टैंड के अंदर भी दिल्ली-चंडीगढ़ की बसें सुचारू रूप से चलती मिली. बता दें कि झज्जर जिले के बहादुरगढ़ मांडोठी टोल प्लाजा पर हुए जनता संसद में सर्व खापों ने पहलवानों के प्रदर्शन का समर्थन करते हुए बृजभूषण शरण की गिरफ्तारी, मंत्री संदीप सिंह के इस्तीफे के बिना कोई समझौता नहीं करने की मांग की गई थी.

ये भी पढ़ें- Haryana Bandh: किसानों ने दिल्ली का पानी सप्लाई किया बंद, सड़क और रेल मार्ग बाधित करने की तैयारी

इसके अलावा जमीन अधिग्रहण के बदले कलेक्टर रेट का चार गुना अधिक मुआवजा, एमएसपी गारंटी कानून, किसान कर्ज माफी, एसवाईएल का पानी, समगौत्र विवाह निषेध की मांग की थी. इन्हीं मांगों को लेकर सर्वखाप ने 14 जून को हरियाणा बंद का ऐलान किया था. अभी तक पानीपत जिले में हरियाणा बंद का असर देखने को नहीं मिला है. सुरक्षा के लिहाज भी पानीपत टोल प्लाजा और पानीपत बस स्टैंड पर पुलिस प्रशासन की कोई विशेष तैयारी नहीं देखने को मिली.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.