ETV Bharat / state

पानीपत में हर्ष फायरिंग का आरोपी पार्षद का भाई गिरफ्तार, 4 महीने पहले की थी वारदात - लाइसेंसी रिवाल्वर व पंप गन

पानीपत में हर्ष फायरिंग (harsh firing case in Panipat) के मामले में पुलिस ने आरोपी को चार महीने बाद गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी दीपू पार्षद पवन का सगा भाई है.

harsh firing case in Panipat
पानीपत में हर्ष फायरिंग का आरोपी 4 महीने बाद गिरफ्तार
author img

By

Published : Jun 2, 2023, 9:52 PM IST

पानीपत: हरियाणा के जिला पानीपत के थाना तहसील कैंप क्षेत्र के अंतर्गत जसबीर कॉलोनी में शादी समारोह के दौरान हर्ष फायरिंग करने वाले आरोपी दीपक उर्फ दीपू निवासी गीता कॉलोनी नूरवाला को थाना तहसील कैंप पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. थाना तहसील कैंप एसएचओ फुल कुमार ने बताया कि थाना तहसील कैप में सुरक्षा एजेंट तैनात सिपाही प्रदीप ने शिकायत देकर बताया था कि सुरक्षा शाखा इंचार्ज एएसआई प्रमोद ने 1 जून को उसके पास एक वीडियो भेजी है. जिसमें एक युवक किसी शादी समारोह के दौरान हथियार से हवा में गोली चला रहा है.

पुलिस जांच के दौरान पता चला कि दीपक उर्फ दीपू निवासी तहसील कैंप वार्ड नंबर 2 के पार्षद पवन का सगा भाई है. दीपक उर्फ दीपू ने नूरवाला की जसबीर कॉलोनी में दहशत फैलाने की नियत से फायर किया है. सुरक्षा एजेंट सिपाही प्रदीप की शिकायत पर थाना तहसील कैंप में मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने आरोपी की तलाश शुरू कर दी थी. इंस्पेक्टर फुल कुमार ने बताया कि पूछताछ में आरोपी दीपक उर्फ दीपू ने हर्ष फायरिंग की उक्त वारदात को अंजाम देना स्वीकार किया है.

ये भी पढ़ें: पार्षद के भाई को शादी समारोह में हर्ष फायरिंग करना पड़ा महंगा, 4 महीने बाद पुलिस कर रही कार्रवाई

पूछताछ में आरोपी ने बताया कि उसके पास लाइसेंसी रिवाल्वर व पंप गन है. वर्ष 2021 में थाना किला में दर्ज जबरन वसूली के एक मामले में रिवाल्वर व लाइसेंस जमा हो गया था. दोस्तों में वह अपना रूतबा बनाने के लिए कभी-कभी पंप गन को साथ लेकर चलता है. करीब एक साल पहले वह जसबीर कॉलोनी में दोस्त मनीष की शादी में गया था. वहां पर उसने दोस्तों में अपना रूतबा बढ़ाने और आमजन में दहशत फैलाने की नियत से अपनी पंप गन से 4-5 हवाई फायर किये थे.

ये भी पढ़ें : यमुनानगर में हर्ष फायरिंग मामला, पुलिस ने एक आरोपी को किया गिरफ्तार, दूसरे की तलाश जारी

बाद में उसने दशहत फैलाने के लिए उसकी वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दी थी. इंस्पेक्टर फुल कुमार ने बताया कि आरोपी दीपक के कब्जे से वारदात में प्रयुक्त पंप गन बरामद कर ली है. पूछताछ के बाद पुलिस टीम ने आरोपी को 2 जून को कोर्ट में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया.

पानीपत: हरियाणा के जिला पानीपत के थाना तहसील कैंप क्षेत्र के अंतर्गत जसबीर कॉलोनी में शादी समारोह के दौरान हर्ष फायरिंग करने वाले आरोपी दीपक उर्फ दीपू निवासी गीता कॉलोनी नूरवाला को थाना तहसील कैंप पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. थाना तहसील कैंप एसएचओ फुल कुमार ने बताया कि थाना तहसील कैप में सुरक्षा एजेंट तैनात सिपाही प्रदीप ने शिकायत देकर बताया था कि सुरक्षा शाखा इंचार्ज एएसआई प्रमोद ने 1 जून को उसके पास एक वीडियो भेजी है. जिसमें एक युवक किसी शादी समारोह के दौरान हथियार से हवा में गोली चला रहा है.

पुलिस जांच के दौरान पता चला कि दीपक उर्फ दीपू निवासी तहसील कैंप वार्ड नंबर 2 के पार्षद पवन का सगा भाई है. दीपक उर्फ दीपू ने नूरवाला की जसबीर कॉलोनी में दहशत फैलाने की नियत से फायर किया है. सुरक्षा एजेंट सिपाही प्रदीप की शिकायत पर थाना तहसील कैंप में मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने आरोपी की तलाश शुरू कर दी थी. इंस्पेक्टर फुल कुमार ने बताया कि पूछताछ में आरोपी दीपक उर्फ दीपू ने हर्ष फायरिंग की उक्त वारदात को अंजाम देना स्वीकार किया है.

ये भी पढ़ें: पार्षद के भाई को शादी समारोह में हर्ष फायरिंग करना पड़ा महंगा, 4 महीने बाद पुलिस कर रही कार्रवाई

पूछताछ में आरोपी ने बताया कि उसके पास लाइसेंसी रिवाल्वर व पंप गन है. वर्ष 2021 में थाना किला में दर्ज जबरन वसूली के एक मामले में रिवाल्वर व लाइसेंस जमा हो गया था. दोस्तों में वह अपना रूतबा बनाने के लिए कभी-कभी पंप गन को साथ लेकर चलता है. करीब एक साल पहले वह जसबीर कॉलोनी में दोस्त मनीष की शादी में गया था. वहां पर उसने दोस्तों में अपना रूतबा बढ़ाने और आमजन में दहशत फैलाने की नियत से अपनी पंप गन से 4-5 हवाई फायर किये थे.

ये भी पढ़ें : यमुनानगर में हर्ष फायरिंग मामला, पुलिस ने एक आरोपी को किया गिरफ्तार, दूसरे की तलाश जारी

बाद में उसने दशहत फैलाने के लिए उसकी वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दी थी. इंस्पेक्टर फुल कुमार ने बताया कि आरोपी दीपक के कब्जे से वारदात में प्रयुक्त पंप गन बरामद कर ली है. पूछताछ के बाद पुलिस टीम ने आरोपी को 2 जून को कोर्ट में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.