ETV Bharat / state

हरियाणा बजट 2023: बजट में हरियाणा खेल अकादमी की स्थापना की घोषणा, खिलाड़ी बोले- 'घोषणाएं बहुत होती हैं, धरातल पर हो काम' - अंबाला में 200 बेड का छात्रावास

हरियाणा सरकार के बजट में खेल और खिलाड़ियों को लेकर कई बड़ी घोषणाएं (haryana budget for sports ) की गई हैं. इस बजट पर प्रतिक्रिया देते हुए खिलाड़ियों ने कहा कि घोषणाएं तो बहुत होती हैं पर धरातल पर नहीं पहुंचती हैं. धरातल पर काम होना जरूरी है.

harayna budget 2023 haryana budget for sports haryana budget big announcements
हरियाणा बजट 2023: बजट में हरियाणा खेल अकादमी की स्थापना की घोषणा
author img

By

Published : Feb 23, 2023, 5:38 PM IST

पानीपत: हरियाणा के मुख्यमंत्री व वितमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने आज वित वर्ष 2022-23 का बजट पेश किया है. प्रदेश के मुख्यमंत्री ने खिलाड़ियों के लिए बजट में कई बड़ी घोषणाएं की हैं. सीएम ने प्रदेश में हरियाणा खेल अकादमी की स्थापना करने की घोषणा की है. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि अंबाला व पंचकूला में 200 बिस्तर क्षमता वाले खेल छात्रावास स्थापित किए जाएंगे. हरियाणा के कुरुक्षेत्र जिले में साइकिल वेलोड्रोम और करनाल जिले में एक वाटर स्पोर्ट्स सेंटर का निर्माण किया जाएगा.

सीएम ने अपनी बजट घोषणा में चोटिल खिलाड़ियों के लिए मास्टर चंदगीराम स्पोर्ट्स पर्सन इंश्योरेंस बेनिफिट स्कीम शुरू करने की घोषणा की. उन्होंने कहा कि हिसार और रोहतक में वैज्ञानिक खेल प्रशिक्षण एवं पुनर्वास केंद्रों का निर्माण किया जाएगा. एशियाई गेम्स में हिस्सा लेने वाले खिलाड़ियों को हरियाणा सरकार प्रोत्साहन राशि देगी. प्रोत्साहन राशि के रूप में सरकार 2.50 लाख रुपए देगी. इस दौरान सीएम ने हरियाणा के अंबाला में 200 बेड का छात्रावास का प्रस्ताव की घोषणा की.

पढ़ें: हरियाणा के बजट से मायूस सरकारी कर्मचारी, अनदेखी का लगाया आरोप

सीएम ने अपने बजट में हिसार, रोहतक के ताऊ देवी लाल स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स को सरकार द्वारा 566 करोड़ रुपए का अनुदान देने की भी घोषणा की. बजट पर प्रतिक्रिया देते हुए एथलीट पवन कुमार ने कहा कि खिलाड़ी भी देश का गौरव होता है. खिलाड़ियों के लिए बजट पर सरकार जितना खर्च करेगी, उतना ही खिलाड़ी अपनी प्रतिभा को उभार सकेगा और देश विदेश में नाम रोशन करेगा. बजट तो हर वर्ष आते हैं और हर बार घोषणाएं भी होती हैं.

एशियाई खेलों में जीतकर आने वाले हरियाणा के खिलाड़ियों को प्रोत्साहन राशि देने पर उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा पहले खिलाड़ियों की रुकी हुई धनराशि वापस दी जाए, ताकि एक खिलाड़ी का हौसला बना रहे. वहीं धावक प्रवीण ने बजट पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि सरकार हर साल बजट पेश करती है और बड़ी घोषणाएं भी करती है. परंतु धरातल पर उन योजनाओं पर कोई काम नहीं होता है.

पढ़ें: हरियाणा बजट 2023: कृषि के लिए 7342 करोड़ का बजट, प्रदेश में बनाये जायेंगे 3 नये बागवानी केंद्र

सरकार इस बार किसानों के लिए भी कई बड़ी घोषणाएं लेकर आई है, ताकि 2024 के चुनाव में वोट बैंक को बढ़ाया जा सके. खिलाड़ी हो या किसान वह इन बातों को नहीं भूला है जो उनके साथ बीते वर्षों के दौरान हुई हैं. प्रदेश में कई किसान आंदोलन हुए तो वहीं हरियाणा के खिलाड़ियों की रोकी गई स्कॉलरशिप भी नहीं मिली.

मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने 2023-24 के बजट में महिलाओं के लिए 11 जिलों में नर्सिंग कॉलेज और पैरामेडिकल कॉलेज बनाने की घोषणा की है. इसके साथ ही उन्होंने 3 लाख से कम वार्षिक आय वाले परिवार की आईटीआई छात्राओं के लिए वित्तीय सहायता की भी घोषणा की है. इस दौरान सीएम ने महिला एवं बाल विकास के लिए अगले 2 वर्षों में 4 हजार नए प्ले स्कूल खोले जाने की भी घोषणा की.

पानीपत: हरियाणा के मुख्यमंत्री व वितमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने आज वित वर्ष 2022-23 का बजट पेश किया है. प्रदेश के मुख्यमंत्री ने खिलाड़ियों के लिए बजट में कई बड़ी घोषणाएं की हैं. सीएम ने प्रदेश में हरियाणा खेल अकादमी की स्थापना करने की घोषणा की है. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि अंबाला व पंचकूला में 200 बिस्तर क्षमता वाले खेल छात्रावास स्थापित किए जाएंगे. हरियाणा के कुरुक्षेत्र जिले में साइकिल वेलोड्रोम और करनाल जिले में एक वाटर स्पोर्ट्स सेंटर का निर्माण किया जाएगा.

सीएम ने अपनी बजट घोषणा में चोटिल खिलाड़ियों के लिए मास्टर चंदगीराम स्पोर्ट्स पर्सन इंश्योरेंस बेनिफिट स्कीम शुरू करने की घोषणा की. उन्होंने कहा कि हिसार और रोहतक में वैज्ञानिक खेल प्रशिक्षण एवं पुनर्वास केंद्रों का निर्माण किया जाएगा. एशियाई गेम्स में हिस्सा लेने वाले खिलाड़ियों को हरियाणा सरकार प्रोत्साहन राशि देगी. प्रोत्साहन राशि के रूप में सरकार 2.50 लाख रुपए देगी. इस दौरान सीएम ने हरियाणा के अंबाला में 200 बेड का छात्रावास का प्रस्ताव की घोषणा की.

पढ़ें: हरियाणा के बजट से मायूस सरकारी कर्मचारी, अनदेखी का लगाया आरोप

सीएम ने अपने बजट में हिसार, रोहतक के ताऊ देवी लाल स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स को सरकार द्वारा 566 करोड़ रुपए का अनुदान देने की भी घोषणा की. बजट पर प्रतिक्रिया देते हुए एथलीट पवन कुमार ने कहा कि खिलाड़ी भी देश का गौरव होता है. खिलाड़ियों के लिए बजट पर सरकार जितना खर्च करेगी, उतना ही खिलाड़ी अपनी प्रतिभा को उभार सकेगा और देश विदेश में नाम रोशन करेगा. बजट तो हर वर्ष आते हैं और हर बार घोषणाएं भी होती हैं.

एशियाई खेलों में जीतकर आने वाले हरियाणा के खिलाड़ियों को प्रोत्साहन राशि देने पर उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा पहले खिलाड़ियों की रुकी हुई धनराशि वापस दी जाए, ताकि एक खिलाड़ी का हौसला बना रहे. वहीं धावक प्रवीण ने बजट पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि सरकार हर साल बजट पेश करती है और बड़ी घोषणाएं भी करती है. परंतु धरातल पर उन योजनाओं पर कोई काम नहीं होता है.

पढ़ें: हरियाणा बजट 2023: कृषि के लिए 7342 करोड़ का बजट, प्रदेश में बनाये जायेंगे 3 नये बागवानी केंद्र

सरकार इस बार किसानों के लिए भी कई बड़ी घोषणाएं लेकर आई है, ताकि 2024 के चुनाव में वोट बैंक को बढ़ाया जा सके. खिलाड़ी हो या किसान वह इन बातों को नहीं भूला है जो उनके साथ बीते वर्षों के दौरान हुई हैं. प्रदेश में कई किसान आंदोलन हुए तो वहीं हरियाणा के खिलाड़ियों की रोकी गई स्कॉलरशिप भी नहीं मिली.

मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने 2023-24 के बजट में महिलाओं के लिए 11 जिलों में नर्सिंग कॉलेज और पैरामेडिकल कॉलेज बनाने की घोषणा की है. इसके साथ ही उन्होंने 3 लाख से कम वार्षिक आय वाले परिवार की आईटीआई छात्राओं के लिए वित्तीय सहायता की भी घोषणा की है. इस दौरान सीएम ने महिला एवं बाल विकास के लिए अगले 2 वर्षों में 4 हजार नए प्ले स्कूल खोले जाने की भी घोषणा की.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.