पानीपत: सरकारी अस्पताल के डॉक्टर्स ने अपनी मांगों को लेकर एक दिन की हड़ताल की. जिसके कारण मरीजों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा. मरीज अपना इलाज करवाने के लिए सुबह से ही लाइनों में लगे हैं. घंटों लाइनों में लग कर भी उनका इलाज नहीं हुआ. उन्हें इस बात की जानकारी नहीं है कि डॉक्टर हड़ताल पर हैं.
डॉक्टरों की मांग हैं कि स्पेशल अलायंस दिया जाए. स्पेशल डॉक्टर हैं उनको बढ़ाया जाए. ताकि जो स्पेशल डॉक्टर हैं, वो ज्यादा से ज्यादा अपनी सेवाएं दे सकें. साथ ही मरीज भी इन सेवाओं का लाभ उठा सके.
9 तारीख से होगी हड़ताल शुरू
इसके साथ ही डॉक्टर रणवीर डबास ने कहा कि दूसरे राज्यों की तर्ज पर उन्हें एसीपी दिया जाए जो कि वो पिछले काफी समय से मांग कर रहे हैं. उनका कहना है कि उनको हरियाणा के मुख्यमंत्री ने भी आश्वासन दिया था. लेकिन उनकी फाइलें विभाग में ही अटकी पड़ी हैं. डॉक्टर्स ने चेतावनी दी है कि अगर हड़ताल के बाद उनकी मांगें नहीं मानी तो वो 9 तारीख से हड़ताल पर जाएंगे. जिसमें वो सिर्फ इमरजेंसी पेशेंट को ही अटेंड करेंगे.
परेशानियों का सामना कर रहे हैं मरीज
डॉक्टर्स की हड़ताल की वजह से मरीजों को हो रही असुविधा के बारे में डॉक्टर रणवीर डबास ने कहा कि अगर किसी मरीज को इमरजेंसी है तो वो उसका ही इलाज करेंगे. मगर सुबह से मरीज डॉक्टर को दिखाने के लिए लंबी-लंबी लाइनों में लगे और अपनी बारी का इंतजार किया.