पानीपत: कृषि कानूनों के खिलाफ आंदोलन कर रहे किसानों ने पानीपत में दिल्ली-अमृतसर रेल ट्रैक को जाम कर दिया. इस ट्रेन में सवार एक युवती अपने साथ अपने भगवान श्रीकृष्ण की मूर्ति लेकर बैठी रही. राधिका नाम की महिला को ये चिंता सता रही थी कि वो अपने मोहन को शाम का भोग कैसे लगाएगी.
पानीपत से दोपहर 12 बजकर 45 मिनट पर चलने वाली बांद्रा टर्मिननल से अमृतसर जाने वाली ट्रेन नंबर 12925 पश्चिम एक्सप्रेस पानीपत स्टेशन पर अपने निर्धारित समय पर पहुंची और आगे की ओर रवाना हुई.
ये भी पढ़ें- हरियाणा में 80 जगह किसानों ने रोकी रेल, ट्रैक पर खाई जलेबी और चलाया लंगर
कोई 2 किलोमीटर चलने के बाद टीडीआई सिटी के पास इस ट्रेन को ब्रेक लग गई, क्योंकि यहां पुल के नीचे किसान संगठनों के लोग रेल ट्रैक जाम करके बैठे थे. जालंधर की राधिका ने बताया कि वो दिल्ली अपने एक रिश्तेदार की शादी में गई हुई थी.
उसे आज के जाम के बारे में पता नहीं था और ऐसे में वो दिल्ली से जालंधर के लिए इस ट्रेन में सवार हो गई. राधिका ही नहीं, उनके कान्हा जी भी रेल रोको आंदोलन के कारण फंस गए. राधिका ने बताया कि उन्होंने कान्हा जी का व्रत लिया हुआ है. वो हमेशा अपने साथ रखती हैं, उन्हें भोग लगाती हैं. जाम में भी राधिका और उनके लड्डू गोपाल के साथ फंस गई.
ये भी पढे़ं- सरकार गलतफहमी में ना रहे, जरूरत पड़ी तो खड़ी फसल में आग लगा देंगे- राकेश टिकैत