पानीपत: यमुना नदी अपने पूरे उफान पर है. जिसके चलते पूरे हरियाणा में हाई अलर्ट जारी किया गया है. देर रात यमुना नदी का पानी पानीपत के आसपास के इलाकों में घुस गया है और सनौली के पास बनी गौशाला में पानी भर गया है.
गौशाला के अंदर 10-10 फुट तक पानी जमा हो गया. जानकारी के अनुसार गौशाला में करीब 1200 गाय हैं. वहीं गौशाला में जलभराव होने के चलते बड़ी मुश्किल से गायों को वहां से निकाला गया है.
बता दें कि 2013 में भी यमुना के पानी के कारण हरियाणा और उत्तरप्रदेश के मुख्य मार्ग पर कटाव हुआ था, जिसके कारण हरियाणा और उत्तर प्रदेश का संपर्क टूट गया था. उसी जगह पर अब कटाव होना शुरू हो गया है और ग्रामीणों की चिंता बढ़ने लगी है.
वहीं प्रशासन द्वारा समय-समय पर लोगों को अलर्ट किया जा रहा है और यमुना का निरीक्षण किया जा रहा है. हरियाणा और उत्तरप्रदेश का प्रशासन यमुना नदी का निरीक्षण करने में लगे हुए हैं और नहरी विभाग के जितने भी कर्मचारी हैं उनकी 24 घंटे की ड्यूटियां लगाई गई हैं.