पानीपत: जिले के झांबा गांव में एक सरकारी योजना को लेकर बड़ी लापरवाही सामने आ रही है. बताया जा रहा है कि वर्ष 2007 -08 में हरियाणा सरकार द्वारा महात्मा गांधी ग्रामीण बस्ती योजना (Gandhi Gramin Basti Yojana) की घोषणा की गई थी. इस योजना के तहत बीपीएल, एससी, बी सी (ए) श्रेणी के पात्र परिवारों को 100-100 वर्ग गज के रिहायशी प्लाटों का आवंटन किया गया था. लोगों का आरोप है कि प्लाटों पर हमारा 12 साल बाद भी कब्जा नहीं हो सका है.
मिली जानकारी के मुताबिक योजना के तहत झांबा गांव के 90 पात्र लाभार्थियों के नाम बापौली तहसील मेंं 12 साल पहले रजिस्ट्री भी हो गई थी. लोगों ने कहा कि प्रशासन की लापरवाही के कारण लाभार्थियों को सरकार की योजना से वंचित होना पड़ रहा है. अखिल भारतीय खेत मजदूर यूनियन जिला अध्यक्ष राजेंद्र ने बताया कि हम झांबा गांव में महात्मा गांधी ग्रामीण बस्ती योजना को क्रियान्वित करवाने के लिए सरकार से मांग कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें: महात्मा गांधी ग्रामीण बस्ती योजना: HC ने दिए 8 हफ्ते में कब्जा दिलाने के आदेश
मजदूर यूनियन जिला उपाध्यक्ष एडवोकेट दयानंद पंवार ने प्रतिनिधि मंडल की ओर से बोलते हुए कहा कि प्रशासन के गैर जिम्मेदाराना व्यवहार के चलते अभी तक लाभार्थियों को प्लाटों पर कब्जा नहीं दिलवाया गया है. इस मामले को लेकर पंचायत विभाग के प्रति लोगों ने विरोध जताया.
ये भी पढ़ें: चंडीगढ़: हाईकोर्ट ने प्लॉट अलॉटमेंट मामले में हरियाणा सरकार को नोटिस भेजकर किया जवाब-तलब