ETV Bharat / state

पानीपत में शनिवार को मिले 7 नए कोरोना संक्रमित मरीज

पानीपत में शनिवार को 7 नए कोरोना पॉजिटिव मामले मिले हैं. सभी को खानपुर मेडिकल कॉलेज भेजा गया है.

four new corona positive case found from panipat
पानीपत में शनिवार को मिले 7 नए कोरोना संक्रमित मरीज
author img

By

Published : Jun 6, 2020, 10:59 PM IST

पानीपत: जिले में कोरोनावायरस का कहर लगातार जारी है. शनिवार को पानीपत में कोरोना के 7 नए पॉजिटिव मामले सामने आए हैं. जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग भी पूरी तरह से अलर्ट है. पानीपत में अब कुल एक्टिव पॉजिटिव केस 24 हो गए हैं. सभी को उपचार के लिए खानपुर पीजीआई भेज दिया गया है.

4 मामले क्लोज कांटेक्ट की वजह से आए हैं. एक महिला लॉकडाउन से पहले लुधियाना गई हुई थी. अब पानीपत आई और टेस्ट के बाद पॉजिटिव निकली. इसके साथ ही एक युवक सिरदर्द से पीड़ित था जो कि टेस्ट के दौरान पॉजिटिव पाया गया है. वहीं एक व्यक्ति मेडिकल रिप्रेजेंटेटिव था जो कि दिल्ली में रह रहा था, पानीपत में आया और पॉजिटिव पाया.

पूरे राज्य में 355 नए कोरोना संक्रमित मिले

शनिवार को 355 नए कोरोना संक्रमित मिले हैं. इसमें सबसे ज्यादा गुरुग्राम से 129 मामले सामने आए हैं. इसके अलावा सोनीपत से 89, फरीदाबाद से 39, रोहतक से 23, पलवल से 19, करनाल व यमुनानगर से 10-10, कैथल से 9, फतेहाबाद से 8, पानीपत से 5, हिसार व अंबाला से 4-4, जींद से 3, कुरुक्षेत्र से 2 और सिरसा से 1 नया केस मिला है.

राज्य में 15 मरीज गंभीर

राज्य में अभी तक 1 लाख 41 हजार 688 सैंपल जांच के लिए भेजे जा चुके हैं. 1 लाख 32 हजार 684 के सैंपल नेगेटिव पाए गए हैं. जबकि 5052 सैंपलों की रिपोर्ट आनी बाकी है. अब प्रदेश में रिकवरी रेट गिरकर 32.39 प्रतिशत हो गया है. अगर मौतों की बात करें तो अब तक कोरोना संक्रमित 24 लोगों की मौत हरियाणा में हुई है. राज्य में 15 मरीज वेंटिलेटर और 10 मरीज ऑक्सीजन सपोर्ट हैं. 6 दिनों में मामले दोगुने हो रहे हैं.

ये भी पढ़ें: सोनाली फोगाट प्रकरण को लेकर शहर-शहर प्रदर्शन, पक्ष-विपक्ष दोनों खिलाफ

पानीपत: जिले में कोरोनावायरस का कहर लगातार जारी है. शनिवार को पानीपत में कोरोना के 7 नए पॉजिटिव मामले सामने आए हैं. जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग भी पूरी तरह से अलर्ट है. पानीपत में अब कुल एक्टिव पॉजिटिव केस 24 हो गए हैं. सभी को उपचार के लिए खानपुर पीजीआई भेज दिया गया है.

4 मामले क्लोज कांटेक्ट की वजह से आए हैं. एक महिला लॉकडाउन से पहले लुधियाना गई हुई थी. अब पानीपत आई और टेस्ट के बाद पॉजिटिव निकली. इसके साथ ही एक युवक सिरदर्द से पीड़ित था जो कि टेस्ट के दौरान पॉजिटिव पाया गया है. वहीं एक व्यक्ति मेडिकल रिप्रेजेंटेटिव था जो कि दिल्ली में रह रहा था, पानीपत में आया और पॉजिटिव पाया.

पूरे राज्य में 355 नए कोरोना संक्रमित मिले

शनिवार को 355 नए कोरोना संक्रमित मिले हैं. इसमें सबसे ज्यादा गुरुग्राम से 129 मामले सामने आए हैं. इसके अलावा सोनीपत से 89, फरीदाबाद से 39, रोहतक से 23, पलवल से 19, करनाल व यमुनानगर से 10-10, कैथल से 9, फतेहाबाद से 8, पानीपत से 5, हिसार व अंबाला से 4-4, जींद से 3, कुरुक्षेत्र से 2 और सिरसा से 1 नया केस मिला है.

राज्य में 15 मरीज गंभीर

राज्य में अभी तक 1 लाख 41 हजार 688 सैंपल जांच के लिए भेजे जा चुके हैं. 1 लाख 32 हजार 684 के सैंपल नेगेटिव पाए गए हैं. जबकि 5052 सैंपलों की रिपोर्ट आनी बाकी है. अब प्रदेश में रिकवरी रेट गिरकर 32.39 प्रतिशत हो गया है. अगर मौतों की बात करें तो अब तक कोरोना संक्रमित 24 लोगों की मौत हरियाणा में हुई है. राज्य में 15 मरीज वेंटिलेटर और 10 मरीज ऑक्सीजन सपोर्ट हैं. 6 दिनों में मामले दोगुने हो रहे हैं.

ये भी पढ़ें: सोनाली फोगाट प्रकरण को लेकर शहर-शहर प्रदर्शन, पक्ष-विपक्ष दोनों खिलाफ

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.