पानीपत: समालखा थाना क्षेत्र के गांव मनाना में अपने घर के बाहर खेल रही 12 वर्षीय किशोरी का कार सवारों ने अपहरण कर लिया. रास्ते में बच्ची के चिल्लाने पर उसे समालखा में एक दुकान पर छोड़कर आरोपी भाग निकले. बच्ची को पहचानकर गांव के युवक ने पिता को फोन किया. पिता ने अज्ञात कार सवारों के खिलाफ केस दर्ज कराया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
ये भी पढ़ें: पानीपत में 16 साल की नाबालिग का अपहरण, पुलिस पर लगे लापरवाही के आरोप
मनाना गांव के कृष्ण कुमार ने बताया कि वह मेहनत-मजदूरी करते हैं. मंगलवार शाम करीब 6 बजे उनके दो बेटे और तीन बेटी घर के बाहर खेल रही थी. कुछ देर बाद बाकी बच्चे तो अलग चले गए.
घर के बाहर उनकी 12 वर्षीय बेटी खुशी अकेली रह गई. समालखा में हलवाई का काम करने वाले गांव के मुकेश का फोन आया और उसने बताया कि उनकी बेटी दुकान पर है. कृष्ण कुमार आनन-फानन में समालखा पहुंचे.
ये भी पढ़ें: बेरोजगार युवाओं ने किडनैपिंग कर मांगी 10 लाख की फिरौती, 3 घंटे में पकड़े गए
खुशी ने बताया कि एक व्यक्ति मुंह पर कुछ छिड़कर उसे कार में उठाकर ले गया था. कार में कुल चार लोग थे. वह कुछ होश में थी. वह रास्ते भर चिल्लाती रही तो आरोपी उसे गांव से दो किलोमीटर दूर समालखा में छोड़ गए.
हलवाई मुकेश ने बताया कि किशोरी को छोड़ने एक महिला आई थी. हलवाई ने महिला से किशोरी के बारे में पूछा, लेकिन वह बिना कुछ बताए वहां से चली गई. वहीं समालखा थाना प्रभारी ने बताया कि बच्ची के बयान के आधार पर आरोपियों की तलाश की जा रही है