पानीपत: जिले में चोरों के हौसले दिन ब दिन बुलंद होते जा रहे है. आए दिन चोरी की वारदातों से शहर के व्यापारियों में डर का माहौल देखने को मिल रहा है. ताजा मामला जाटल रोड से सामने आया है. यहां चोरों ने एक रेडिमेड गारमेंट की दुकान (Theft in garment shop in Panipat) को अपना निशाना बनाया है.
चोरों ने किसान गारमेंट की दुकान का शटर उखाड़कर चोरी की वारदात को अंजाम दिया. आरोपियों ने ना सिर्फ दुकान में चोरी की, साथ ही दुकान में भारी तोड़फोड़ कर मौके से फरार हो गए. दुकानदार ने बताया कि पिछले कुछ महीने पहले ही उसने दुकान में करीब साढ़े चार लाख रुपये का सामान भरा था. चोरों ने पूरे सामान को साफ करने के साथ-साथ दुकान में भी तोड़फोड़ मचा दी.
वहीं मामले की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का मुआयना किया. पुलिस ने बताया कि दुकान पर खून के धब्बे भी दिखाई दिए है. फिलहाल पुलिस ने मौके का मुआयना कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है. साथ ही जल्द से जल्द चोरों को पकड़ने का आश्वासन भी दिया है.
ये भी पढ़ें- ससुराल की चौखट पर धरना दे रही ये महिला, सास और पति पर धक्के देकर निकालने का आरोप
हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv bharat App