पानीपत: पानीपत के इंडस्ट्रियल एरिया में एलईडी लाइट (fire led blub factory panipat) बनाने वाली एक फैक्ट्री में भीषण आग लग गई. आग इतनी ज्यादा विकराल थी कि फैक्ट्री के पीछे की तरफ दीवार और छत के लेंटर के भी परखच्चे उड़ गए. आग लगने के कारणों का पता नहीं लग पाया है, लेकिन संभावना है कि बिजली के शार्ट सर्किट से आग लगी होगी.
आगजनी की ये घटना बीती देर रात करीब 2 बजे के करीब हुई. आग लगने के बाद दमकल विभाग को सूचना दी गई जिस पर मौके पर पहुंची दमकल की गाड़ियों ने आग बुझाने की कोशिश की. फैक्ट्री मालिक गौरी शंकर सहगल ने बताया कि देर रात चौकीदार ने फोन कर उन्हें फैक्ट्री में आग लगने की सूचना दी थी. जिसके बाद वो मौके पर पहुंचे है.
ये भी पढ़िए: Video: सोनीपत की फैक्ट्री में लगी भीषण आग, दिल्ली समेत कई जिलों के फायर ब्रिगेड ने पाया स्थिति पर काबू
फैक्ट्री मालिक के मुताबिक फैक्ट्री में आग लगने से उन्हें करीब 6 करोड़ का नुकसान हुआ है. आग से फैक्ट्री में रखा सभी सामान और मशीनें जल गईं. लगातार आग की लपटों के कारण कई जगह से फैक्ट्री का लिंटर गिर गया और दीवारों में दरारें आ गईं. पास की एक फैक्ट्री की दीवार में भी दरार आई है. गनीमत रही कि आग से जान का नुकसान नहीं हुआ है.
ये भी पढ़िए: हरियाणा: केमिकल फैक्ट्री में देर रात लगी भयानक आग, फायर ब्रिगेड की पहुंची 15 गाड़ियां, कई गांवों की अटकी सांस
वहीं फायर अधिकारी यादवेंद्र शर्मा ने बताया कि रात करीब 2 बजे उन्हें फायर की सूचना मिली थी तुरंत मौके पर पहुंचकर आग बुझाने की कोशिश की गई. उन्होंने बताया कि आग बुझाने के लिए कई सब स्टेशनों से गाड़ियां मंगवाई गई थी. अब आग पर काबू पा लिया गया है.