पानीपत: हरियाणा के पानीपत में एक निजी स्कूल की बस में आग (fire in school bus in panipat) लग गई. जिस वक्त बस में आग लगी उस वक्त बस में 32 छात्र और 5 टीचर सवार थे. आग लगने की वजह शॉर्ट सर्किट बताई जा रही है. आग लगने के बाद बस पूरी तरह जल गई. गनीमत रही कि खेत में काम कर रहे ग्रामीणों की मदद से सभी बच्चों को बस से सुरक्षित निकाल लिया गया. गनीमत रही कि इस घटना में कोई छात्र हताहत नहीं हुआ.
पानीपत के गांव बराना में स्थिति एशियन सीनियर सेकेंडरी स्कूल (asian senior secondary school barana) की बस में भयंकर आग लग गई. बताया जा रहा है कि स्कूल की छुट्टी के बाद बस छात्रों को घर छोड़ने के लिए निकली थी. स्कूल से कुछ दूर पहुंचते ही बस में आग लग गई. बस में आग लगने के बाद आस-पास के खेतों में काम कर रहे ग्रामीणों की मदद से सभी बच्चों को बाहर निकाल लिया गया.
मिली जानकारी के अनुसार एशियन पब्लिक स्कूल की बस फरीदपुर और बराना गांव के बच्चों को लेकर छुट्टी के बाद स्कूल से निकली थी. मात्र 100 मीटर की दूरी पर ही बस के इंजन से अचानक धुआं निकलने लगा. धूआं देखते ही देखते आग में बदल गया. आग की भनक लगते ही बस के ड्राइवर और कंडक्टर ने बस में सवार सभी छात्र-छात्राओं को सुरक्षित बाहर निकाला. इस दौरान खेत में काम करने वाले किसान भी सहायता के लिए पहुंच गए.
ग्रामीणों की सहायता से बच्चों को बस से बाहर निकाला गया. ग्रामीणों के मुताबिक स्कूल स्टाफ के मिलकर बस की खिड़कियां तोड़कर बच्चों को सुरक्षित बाहर निकाला गया. देखते ही देखते बस आग के गोले में तब्दील हो गई. गनीमत रही कि बस में मौजदू सभी छात्र छात्राओं को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया. खबर है कि इस हादसे के वक्त बस में 32 विद्यार्थी और 5 शिक्षक सवार थे. बस में आग लगने की वजह शॉर्ट सर्किट का होना बताया जा रहा है.