पानीपत: मेन बाजार में अदलखा फैंसी स्टोर में भीषण आग लग गई. देखते ही देखते आग पूरे गोदाम में फैल गई. गोदाम में रखा पूरा माल जलकर राख हो गया. ये आग स्टोर की तीसरी मंजिल में लगी और देखते ही देखते आग ने पूरी बिल्डिंग को चपेट मे ले लिया. आग लगने से पूरे बाजार में अफरा तफरी मच गई. लोगों ने तुरंत इसकी सूचना पुलिस और फायर ब्रिगेड को दी.
दुकान में लगी आग
सूचना मिलने के बाद काफी देरी से फायर ब्रिगेड की गाड़ी पहुंची. जब फायर ब्रिगेड की गाड़ी पहुंची तो उसमें पानी नहीं था ऊपर से गाड़ी देरी से पहुंची. फायर ब्रिगेड की इस लापरवाही से लोग नाराज हो गए. लोगों ने अपने घरों से पंप और बाल्टियों में पानी भरकर आग बुझाई. लोगों ने फायर ब्रिगेड़ की इस लापरवाही पर प्रशासन को काफी बुरा-भला कहा.
फायर ब्रिगेड में लोगों ने भरा पानी
लोगों ने कहा कि अगर प्रशासन बड़ी गाड़ी भेजता तो दुकान मालिक का भारी नुकसान बच सकता था. एक तो प्रशासन ने फायर ब्रिगेड़ की छोटी गाड़ी आग बुझाने के लिए भेजी वो भी खाली. लोगों ने गाड़ी में अपने घरों की पंप चलाकर पानी भरा है, तब मशीन ने आग बुझाई है.
ये भी पढे़ं:- 'सूबे में 11 स्थानों पर बनेंगे 72122 मीट्रिक टन क्षमता के गोदाम, कई योजनाओं की होगी शुरुआत'
लोगों का फूटा गुस्सा
साथ ही लोगों ने गुस्से में प्रशासन को भला बुरा भी कहा. लोगों ने कहा देश में सबसे ज्यादा टैक्स व्यापारी देता है लेकिन सुविधा के नाम पर उसको कुछ नहीं मिलता. व्यापारी के साथ कोई हादसा हो तो प्रशासन हाथ खड़े कर देता. यहीं देख लो एक व्यापारी की दुकान में आग लगी और प्रशासन खाली हाथ हिलाते हुए आ गया. क्या ये लोग फायर ब्रिगेड़ की बड़ी गाड़ी नहीं ला सकते है? छोटी गाड़ी भेज दी वो भी बिना पानी भरे ही.