ETV Bharat / state

पानीपतः दुकान में लगी आग तो बिना पानी के ही आग बुझाने पहुंची फायर ब्रिगेड - पानीपत फैंसी स्टोर में आग

पानीपत की मेन मार्केट के फैंसी स्टोर में आग लग गई. देखते ही देखते स्टोर का सारा सामान जलकर राख हो गया. सूचना पर फायर ब्रिगेड की गाड़ी बिना पानी के पहुंच गई. जिस पर लोगों ने काफी गुस्सा किया.

fire in fancy store in panipat
fire in fancy store in panipat
author img

By

Published : Dec 11, 2019, 7:01 PM IST

पानीपत: मेन बाजार में अदलखा फैंसी स्टोर में भीषण आग लग गई. देखते ही देखते आग पूरे गोदाम में फैल गई. गोदाम में रखा पूरा माल जलकर राख हो गया. ये आग स्टोर की तीसरी मंजिल में लगी और देखते ही देखते आग ने पूरी बिल्डिंग को चपेट मे ले लिया. आग लगने से पूरे बाजार में अफरा तफरी मच गई. लोगों ने तुरंत इसकी सूचना पुलिस और फायर ब्रिगेड को दी.

दुकान में लगी आग
सूचना मिलने के बाद काफी देरी से फायर ब्रिगेड की गाड़ी पहुंची. जब फायर ब्रिगेड की गाड़ी पहुंची तो उसमें पानी नहीं था ऊपर से गाड़ी देरी से पहुंची. फायर ब्रिगेड की इस लापरवाही से लोग नाराज हो गए. लोगों ने अपने घरों से पंप और बाल्टियों में पानी भरकर आग बुझाई. लोगों ने फायर ब्रिगेड़ की इस लापरवाही पर प्रशासन को काफी बुरा-भला कहा.

फैंसी स्टोर में लगी आग

फायर ब्रिगेड में लोगों ने भरा पानी
लोगों ने कहा कि अगर प्रशासन बड़ी गाड़ी भेजता तो दुकान मालिक का भारी नुकसान बच सकता था. एक तो प्रशासन ने फायर ब्रिगेड़ की छोटी गाड़ी आग बुझाने के लिए भेजी वो भी खाली. लोगों ने गाड़ी में अपने घरों की पंप चलाकर पानी भरा है, तब मशीन ने आग बुझाई है.

ये भी पढे़ं:- 'सूबे में 11 स्थानों पर बनेंगे 72122 मीट्रिक टन क्षमता के गोदाम, कई योजनाओं की होगी शुरुआत'

लोगों का फूटा गुस्सा
साथ ही लोगों ने गुस्से में प्रशासन को भला बुरा भी कहा. लोगों ने कहा देश में सबसे ज्यादा टैक्स व्यापारी देता है लेकिन सुविधा के नाम पर उसको कुछ नहीं मिलता. व्यापारी के साथ कोई हादसा हो तो प्रशासन हाथ खड़े कर देता. यहीं देख लो एक व्यापारी की दुकान में आग लगी और प्रशासन खाली हाथ हिलाते हुए आ गया. क्या ये लोग फायर ब्रिगेड़ की बड़ी गाड़ी नहीं ला सकते है? छोटी गाड़ी भेज दी वो भी बिना पानी भरे ही.

पानीपत: मेन बाजार में अदलखा फैंसी स्टोर में भीषण आग लग गई. देखते ही देखते आग पूरे गोदाम में फैल गई. गोदाम में रखा पूरा माल जलकर राख हो गया. ये आग स्टोर की तीसरी मंजिल में लगी और देखते ही देखते आग ने पूरी बिल्डिंग को चपेट मे ले लिया. आग लगने से पूरे बाजार में अफरा तफरी मच गई. लोगों ने तुरंत इसकी सूचना पुलिस और फायर ब्रिगेड को दी.

दुकान में लगी आग
सूचना मिलने के बाद काफी देरी से फायर ब्रिगेड की गाड़ी पहुंची. जब फायर ब्रिगेड की गाड़ी पहुंची तो उसमें पानी नहीं था ऊपर से गाड़ी देरी से पहुंची. फायर ब्रिगेड की इस लापरवाही से लोग नाराज हो गए. लोगों ने अपने घरों से पंप और बाल्टियों में पानी भरकर आग बुझाई. लोगों ने फायर ब्रिगेड़ की इस लापरवाही पर प्रशासन को काफी बुरा-भला कहा.

फैंसी स्टोर में लगी आग

फायर ब्रिगेड में लोगों ने भरा पानी
लोगों ने कहा कि अगर प्रशासन बड़ी गाड़ी भेजता तो दुकान मालिक का भारी नुकसान बच सकता था. एक तो प्रशासन ने फायर ब्रिगेड़ की छोटी गाड़ी आग बुझाने के लिए भेजी वो भी खाली. लोगों ने गाड़ी में अपने घरों की पंप चलाकर पानी भरा है, तब मशीन ने आग बुझाई है.

ये भी पढे़ं:- 'सूबे में 11 स्थानों पर बनेंगे 72122 मीट्रिक टन क्षमता के गोदाम, कई योजनाओं की होगी शुरुआत'

लोगों का फूटा गुस्सा
साथ ही लोगों ने गुस्से में प्रशासन को भला बुरा भी कहा. लोगों ने कहा देश में सबसे ज्यादा टैक्स व्यापारी देता है लेकिन सुविधा के नाम पर उसको कुछ नहीं मिलता. व्यापारी के साथ कोई हादसा हो तो प्रशासन हाथ खड़े कर देता. यहीं देख लो एक व्यापारी की दुकान में आग लगी और प्रशासन खाली हाथ हिलाते हुए आ गया. क्या ये लोग फायर ब्रिगेड़ की बड़ी गाड़ी नहीं ला सकते है? छोटी गाड़ी भेज दी वो भी बिना पानी भरे ही.

Intro:




एंकर - पानीपत के मेन बाजार में आज अदलखा फैंसी स्टोर मे लगी आग ,देखते ही देखते गोदाम का माल जलकर हुआ राख ,फायर ब्रिगेड की गाड़ियां एक घंटा लेट पहुंचने से लोगों में खासी नाराजगी ,वही फायर ब्रिगेड की गाड़ियों में पानी न होने से भी हुई लोगो में भारी नाराजगी, कहां समय पर आते ही तो बच सकता था सामान ,कई बार सामने आ चुके फायर ब्रिगेड की खामियां प्रशासन नहीं दे रहा इस और ध्यान।

Body:वीओ -- पानीपत के मेन बाजार में आग लगने पर फायर ब्रिगेड कर्मी बगैर पानी लिए ही पहुंचे आग बुझाने ,आज पानीपत के बाजार में अदलखा फैंसी स्टोर में अचानक आग लग गई ,आग लगे देख बाजार में अफरा-तफरी का माहौल हो गया, लोगों ने फायर ब्रिगेड को फोन किया तो समय पर नहीं पहुंच पाई फायर ब्रिगेड की गाड़ियां, आग बुझाने पहुंची फायर ब्रिगेड की गाड़ियों में पानी नहीं था ,जिससे लोगों ने अपने घर से बाल्टी व् ट्यूबल चलाकर भरा तब जाकर आग पर काबू पाया गया, लेकिन लगातार फायर ब्रिगेड की खामियां सामने आने से लोगों में खासी नाराजगी है, कि कई बार इस प्रकार के बड़े हादसे बाजार में हो चुके हैं और फायर ब्रिगेड कर्मी ना समय पर पहुंचते हैं ना उनकी गाड़ियों में पानी होता है जिसके चलते भारी नुकसान लोगों को उठाना पड़ता है।

Conclusion:बाईट - अशोक नारंग ,निगम पार्षद
बाईट -स्थानीय दुकानदार
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.