ETV Bharat / state

घर लौटते वक्त किसान साथ ले गए पुलिस के बैरिकेड, बोले आंदोलन की याद के तौर पर रखेंगे अपने साथ

author img

By

Published : Dec 11, 2021, 4:35 PM IST

किसान आंदोलन स्थगित होने के बाद किसानों की घर वापसी (farmers returns home) शुरू हो गई है. बड़ी संख्या में सिंघु बॉर्डर से किसान विजय जुलूस निकालते हुए पानीपत टोल प्लाजा पहुंचे. इस दौरान किसानों के सामान से लदे ट्रैक्टर ट्रॉली में दिल्ली पुलिस के बैरिकेड (farmers took police barricade) भी लदे हुए दिखाई दिए.

farmers took police barricade
farmers took police barricade

पानीपत: किसान आंदोलन स्थगित होने के बाद किसानों की घर वापसी (farmers returns home) शुरू हो गई है. बड़ी संख्या में सिंघु बॉर्डर से किसान विजय जुलूस निकालते हुए पानीपत टोल प्लाजा (Panipat toll plaza) पहुंचे. इस दौरान किसानों के सामान से लदे ट्रैक्टर ट्रॉली में दिल्ली पुलिस के बैरिकेड भी लदे हुए दिखाई दिए. घर जाते वक्त किसान सिंघु बॉर्डर से दिल्ली पुलिस के बैरिकेड (farmers took police barricade) भी अपने साथ ले आए.

इस दौरान किसानों ने कहा कि एक साल से दिल्ली की सीमाओं पर आंदोलन कर रहे थे. इस दौरान कई उतार चढ़ाव देखे, लेकिन आखिर में हमारी जीत हुई और सरकार को किसानों के सामने झुकना पड़ा. ऐसे में आंदोलन की याद के तौर पर इन बैरिकेड को अपने साथ रखेंगे. दिल्ली पुलिस के ये बैरिकेड किसान अपने साथ सिंघु बॉर्डर से लेकर आएं हैं और पंजाब अपने घर लेकर जा रहे हैं.

घर लौटते वक्त किसान साथ ले गए पुलिस के बैरिकेड, बोले आंदोलन की याद के तौर पर रखेंगे अपने साथ

ये भी पढ़ें- किसानों की घर वापसी: फतेह मार्च के बाद किसानों ने खाली करना शुरू किया सिंघु बॉर्डर

बता दें कि, किसानों की सभी मांगों पर केंद्र सरकार की सहमति के बाद संयुक्त किसान मोर्चा ने किसान आंदोलन स्थगित (Farmers Protest Postponed) कर दिया है. किसानों की घर वापसी अब शुरू हो गई है. दिल्ली से लगते बॉर्डर को किसानों ने खाली करना शुरू कर दिया है. आज सोनीपत में सिंघु बॉर्डर पर किसानों का फतेह मार्च (farmers celebrating fateh march) हुआ. जिसके बाद किसान अपने घरों के लिए निकले.

अब 15 दिसंबर को संयुक्त किसान मोर्चा समीक्षा बैठक करेगा. इस बैठक में किसान आंदोलन की सफलता और विफलता पर चर्चा की जाएगी. संयुक्त किसान मोर्चा ने कहा कि ये जीत किसानों के बलिदान से मिली है. आगे की रणनीति फिर तैयार करेंगे. 13 दिसंबर को स्वर्ण मंदिर जाने की बात कही है. गुरनाम सिंह चढूनी ने कहा कि 15 जनवरी को फिर बैठक करेंगे, अगर सरकार ने हमारी मांग नहीं मानी तो हम आंदोलन शुरू करेंगे.

हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP

पानीपत: किसान आंदोलन स्थगित होने के बाद किसानों की घर वापसी (farmers returns home) शुरू हो गई है. बड़ी संख्या में सिंघु बॉर्डर से किसान विजय जुलूस निकालते हुए पानीपत टोल प्लाजा (Panipat toll plaza) पहुंचे. इस दौरान किसानों के सामान से लदे ट्रैक्टर ट्रॉली में दिल्ली पुलिस के बैरिकेड भी लदे हुए दिखाई दिए. घर जाते वक्त किसान सिंघु बॉर्डर से दिल्ली पुलिस के बैरिकेड (farmers took police barricade) भी अपने साथ ले आए.

इस दौरान किसानों ने कहा कि एक साल से दिल्ली की सीमाओं पर आंदोलन कर रहे थे. इस दौरान कई उतार चढ़ाव देखे, लेकिन आखिर में हमारी जीत हुई और सरकार को किसानों के सामने झुकना पड़ा. ऐसे में आंदोलन की याद के तौर पर इन बैरिकेड को अपने साथ रखेंगे. दिल्ली पुलिस के ये बैरिकेड किसान अपने साथ सिंघु बॉर्डर से लेकर आएं हैं और पंजाब अपने घर लेकर जा रहे हैं.

घर लौटते वक्त किसान साथ ले गए पुलिस के बैरिकेड, बोले आंदोलन की याद के तौर पर रखेंगे अपने साथ

ये भी पढ़ें- किसानों की घर वापसी: फतेह मार्च के बाद किसानों ने खाली करना शुरू किया सिंघु बॉर्डर

बता दें कि, किसानों की सभी मांगों पर केंद्र सरकार की सहमति के बाद संयुक्त किसान मोर्चा ने किसान आंदोलन स्थगित (Farmers Protest Postponed) कर दिया है. किसानों की घर वापसी अब शुरू हो गई है. दिल्ली से लगते बॉर्डर को किसानों ने खाली करना शुरू कर दिया है. आज सोनीपत में सिंघु बॉर्डर पर किसानों का फतेह मार्च (farmers celebrating fateh march) हुआ. जिसके बाद किसान अपने घरों के लिए निकले.

अब 15 दिसंबर को संयुक्त किसान मोर्चा समीक्षा बैठक करेगा. इस बैठक में किसान आंदोलन की सफलता और विफलता पर चर्चा की जाएगी. संयुक्त किसान मोर्चा ने कहा कि ये जीत किसानों के बलिदान से मिली है. आगे की रणनीति फिर तैयार करेंगे. 13 दिसंबर को स्वर्ण मंदिर जाने की बात कही है. गुरनाम सिंह चढूनी ने कहा कि 15 जनवरी को फिर बैठक करेंगे, अगर सरकार ने हमारी मांग नहीं मानी तो हम आंदोलन शुरू करेंगे.

हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.