ETV Bharat / state

सीएम की अपील को किसानों ने किया अनसुना! खुलकर कर रहे हैं धान की रोपाई

सीएम मनोहर ने किसानों से पिछले दिनों अपील की थी की धान की खेती की बजाय मक्का, जवार, बाजरा की फसल लगाएं. फिर भी धान की रोपाई जोरो पर है, कुल मिलाकर सूबे में सीएम की अपील का असर किसानो पर कहि भी दिखाई नहीं दिया.

सीएम के अपील को किसानों ने किया अनसुना
author img

By

Published : Jun 28, 2019, 2:23 PM IST

Updated : Jun 28, 2019, 3:01 PM IST

पानीपत: हरियाणा में गिरते भू-जलस्तर को देखते हुए पिछले दिनों सीएम मनोहर लाल ने किसानो से अपील की थी धान की रोपाई न करे. क्योंकि धान की फसल में पानी की खपत बहुत ज्यादा होती है. बावजूद इसके किसान परम्परागत फसल धान धढ़ल्ले से लगा रहे हैं.

किसानों का कहना है मक्का बाजरा जवार तो लगा लेंगे पहले मक्का के रेट तो दें. मंडियों में मक्के के खरीदार नहीं मिलते. इसलिए मक्का, बाजरा, ज्वार की फसल में कोई भी किसान दिलचस्पी नहीं ले रहा है. हालांकि सरकार नई मक्के की बुआई पर अनुदान देने की भी बात की है.

बता दें कि सीएम मनोहर ने किसानो से पिछले दिनों अपील की थी की धान की खेती की बजाय मक्का, जवार, बाजरा की फसल लगाएं. फिर भी धान की रोपाई जोरो पर है, कुल मिलाकर सूबे में सीएम की अपील का असर किसानो पर कहि भी दिखाई नहीं दिया.

पानीपत: हरियाणा में गिरते भू-जलस्तर को देखते हुए पिछले दिनों सीएम मनोहर लाल ने किसानो से अपील की थी धान की रोपाई न करे. क्योंकि धान की फसल में पानी की खपत बहुत ज्यादा होती है. बावजूद इसके किसान परम्परागत फसल धान धढ़ल्ले से लगा रहे हैं.

किसानों का कहना है मक्का बाजरा जवार तो लगा लेंगे पहले मक्का के रेट तो दें. मंडियों में मक्के के खरीदार नहीं मिलते. इसलिए मक्का, बाजरा, ज्वार की फसल में कोई भी किसान दिलचस्पी नहीं ले रहा है. हालांकि सरकार नई मक्के की बुआई पर अनुदान देने की भी बात की है.

बता दें कि सीएम मनोहर ने किसानो से पिछले दिनों अपील की थी की धान की खेती की बजाय मक्का, जवार, बाजरा की फसल लगाएं. फिर भी धान की रोपाई जोरो पर है, कुल मिलाकर सूबे में सीएम की अपील का असर किसानो पर कहि भी दिखाई नहीं दिया.

Intro:एंकर -सीएम मनोहर द्वारा सूबे के किसानो से गत दिनों अपील की थी की धान की खेती की बजाय मक्का जवार बाजरा की फसल लगाए .सीएम की अपील के बाद भी पानीपत जिले में धान की रोपाई जोरो पर है ,कुल मिलकर सूबे में सीएम की अपील का असर किसानो पर कहि भी दिखाई नहीं दिया .


Body:
वीओ -हरियाणा में गिरते भूजलस्तर को देखते हुए पिछले दिनों सीएम मनोहर लाल ने किसानो से अपील की थी धान की रोपाई न करे क्योकि धान की फसल में पानी की खपत बहुत ज्यादा होती है .बावजूद इसके किसान परम्परागत फसल धान धड्ड्ले से लगा रहे है .किसानो का कहना है मक्का बाजरा जवार तो लगा लेंगे पहले मका के रेट तो दे मंडियों में मक्के के खरीदार नहीं मिलते .इसलिए मक्का बाजरा ज्वार की फसल में कोई भी किसान दिलचस्पी नहीं ले रहा है .हालांकि सरकार नव मक्के की बुआई पर अनुदान देने की भी बात की है उसके बाद भी जिले के किसानो ने कुल मिलकर सीएम की अपील को अनसुना किया है



Conclusion:बाइट -बलवान -किसान

बाइट -सुमेधा कटारिया -उपायुकत
Last Updated : Jun 28, 2019, 3:01 PM IST

For All Latest Updates

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.