पानीतत: हैफेड हाउस ने मॉनसून से निपटने के लिए क्या तैयारियां की गई हैं? ये जानने के लिए Etv Bharat ने 'ऑपरेशन गोदाम' की शुरुआत की है. ताकि हर साल जिस तरीके से बारिश में अनाज खराब होता है, उसे बचाया जा सके.
आज Etv Bharat की टीम एफसीआई गोदाम और हैफेड के स्टॉक की स्थिति का जायजा लेने पानीपत पहुंची. सबसे पहले हमारी टीम ने पानीपत के हैफेड गोदाम का जायजा लिया.
ये है हैफेड गोदाम में स्टॉक की स्थिति
यहां अनाज रखने के लिए हैफेड के पास 12 गोदाम हैं जो हैफेड ने प्राईवेट कंपनियो से किराए पर लिए हैं. इन गोदामों में करीब 1 लाख 19 हजार 620 मीट्रिक टन अनाज का रखरखाव किया जाता है. इन गोदामों पर एफसीआई का कंट्रोल है.