ETV Bharat / state

'ऑपरेशन गोदाम': देखिए पानीपत के गोदामों में कैसी है व्यवस्था - सीधा किसानों के खाते में पेमेंट

Etv Bharat की टीम ने पानीपत के हैफेड गोदाम का जायजा लिया और देखा कि आखिर प्रशासन के साथ सरकार ने गेहूं के रखरखाव के लिए क्या इंतजाम किए हैं.

हैफेड गोदाम में अनाज रखने की व्यवस्था
author img

By

Published : Jul 21, 2019, 11:49 PM IST

पानीतत: हैफेड हाउस ने मॉनसून से निपटने के लिए क्या तैयारियां की गई हैं? ये जानने के लिए Etv Bharat ने 'ऑपरेशन गोदाम' की शुरुआत की है. ताकि हर साल जिस तरीके से बारिश में अनाज खराब होता है, उसे बचाया जा सके.

क्लिक कर देखें वीडियो

आज Etv Bharat की टीम एफसीआई गोदाम और हैफेड के स्टॉक की स्थिति का जायजा लेने पानीपत पहुंची. सबसे पहले हमारी टीम ने पानीपत के हैफेड गोदाम का जायजा लिया.

ये है हैफेड गोदाम में स्टॉक की स्थिति

यहां अनाज रखने के लिए हैफेड के पास 12 गोदाम हैं जो हैफेड ने प्राईवेट कंपनियो से किराए पर लिए हैं. इन गोदामों में करीब 1 लाख 19 हजार 620 मीट्रिक टन अनाज का रखरखाव किया जाता है. इन गोदामों पर एफसीआई का कंट्रोल है.

पानीतत: हैफेड हाउस ने मॉनसून से निपटने के लिए क्या तैयारियां की गई हैं? ये जानने के लिए Etv Bharat ने 'ऑपरेशन गोदाम' की शुरुआत की है. ताकि हर साल जिस तरीके से बारिश में अनाज खराब होता है, उसे बचाया जा सके.

क्लिक कर देखें वीडियो

आज Etv Bharat की टीम एफसीआई गोदाम और हैफेड के स्टॉक की स्थिति का जायजा लेने पानीपत पहुंची. सबसे पहले हमारी टीम ने पानीपत के हैफेड गोदाम का जायजा लिया.

ये है हैफेड गोदाम में स्टॉक की स्थिति

यहां अनाज रखने के लिए हैफेड के पास 12 गोदाम हैं जो हैफेड ने प्राईवेट कंपनियो से किराए पर लिए हैं. इन गोदामों में करीब 1 लाख 19 हजार 620 मीट्रिक टन अनाज का रखरखाव किया जाता है. इन गोदामों पर एफसीआई का कंट्रोल है.

Intro:एंकर --पानीपत में अनाज के रख रखाव के लिए हैफड के पास 12 गोदाम है जिसमे 1 लाख 19 हजार 620 एमटी गेहू का रख रखाव किया जाता है। जिसमे छाजपुर गांव में 4 पसीना कलां में 2 पसीना खुर्द में -1 दीवाना में 2 ,सिकंदर पुर में 1 ,जलपाड़ 1 ,इसराना एक , हैफेड के पास 12 गोदाम है। हैफड के एमडी ने जानकारी देते हुए बताया कि उन्होंने गोदाम प्राइवेट कंपनियों से 6 -7 -9 -10 साल के लिए किराये पर लिए है जिसका रख रखाव हैफड द्वारा किया जाता है और इन पर कंट्रोल एफसीआई का होता है।


Body:वीओ --अप्रैल -मई में खरीद करके गोदाम में रखते है एमडी ने बताया की उनके पास टेक्निकल स्टाफ है। आपात कालीन सिथिति से निपटने के लिए भी इनके पास खास इंतजाम है। इसके साथ ही ऑन लाइन खरीद सुरु कर दी है जिसका किसानो व् हमें दोनों को फायदा हो रहा है किसान को आढ़ती के पास नहीं जाना पड़ता। डायरेकट किसान के पास बैंक से उसके खाते में पेमेंट जाती है। जब हमने गोदामों को मोके पर जाकर देखा गोदामों में आग बचाव के लिए रखी गई बाल्टियों में रेत नहीं मिला तो इस पर हैफड के सीनियर मैनेजर का कहना था की उन्हने अभी कुछ समय पहले ट्रीटमेंट किया था जिसमे यूज कर ली गई है। इसके साथ ही उन्होंने कहा की उनके गोदामों में किसी प्रकार की समस्या नहीं है कई बार बाहर स्टोरेज होने के कारण बारिस में दिक्क़ते हो जाती है और कई बार सिथिति कंट्रोल से बहार हो जाती है।

वीओ -2 इसके साथ ही हरियाणा स्टेट वेयर हाऊसिंग कारपोरेशन के पास कुल 17 वेयर हॉउस है जो की मार्किट कमेटी से किराये पर लिए है। जिनमे रख रखाव भी ठीक प्रकार स किया जा रहा है साढ़े 12 एमटी के 3 गोदाम है जिनको पोलोथिन से कवर किया हुआ है दवाइयां ठीक समय पर छिड़काव किया जाता है।

Conclusion:बाइट --एसएन भरद्वाज -डीएम -हैफेड
वन टू वन -अनिल कुमार -रणधीर -सीनियर मैनेजर हैफड
बाइट -अशोक कुमार --गोदाम अटेंडेंट -हरियाणा स्टेट वेयर हाऊसिंग कारपोरेशन
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.