पानीपत: पूरे देश और दुनिया में फैले कोरोना वायरस से बचने के लिए तरह-तरह की कवायद की जा रही है. कोरोना को देखते हुए भारत को 21 दिन के लिए लॉकडाउन कर दिया गया है.
हरियाणा में कोरोना वायरस को लेकर प्रदेश के सभी जिलों को लोकडाउन कर दिया गया है और सभी को घरों के अंदर रहने की अपील बार-बार की जा रही है अगर पानीपत की बात करें तो पानीपत की एंट्री सीमा को पूरी तरह से बंदकर दिया गया है.
ईटीवी भारत की टीम ने पानीपत की सीमा से लेकर शहर तक का जायजा लिया और जाना कि आखिर पानीपत में लॉकडाउन का क्या असर है?
पड़ताल के दौरान हमने देखा कि जगह-जगह पुलिस की ओर से नाके लगाए गए थे. नाके पर आने वाले लोगों से सख्ती से पूछताछ की जा रही थी. वहीं आई कोर्ड दिखाने के बाद ही उन्हें शहर के अंदर या फिर बाहर जाने दिया जा रहा था. इस दौरान पानीपत के हाईवे भी पूरी तरह सुनसान नजर आए. हाईवे पर सिर्फ पुलिस ही खड़ी दिखाई दी.
ये भी पढ़िए: हरियाणा कोविड-19 ट्रैकर: कोरोना वायरस पॉजिटिव मरीज 17, गुरुग्राम से 10
इसके अलावा ईटीवी भारत की टीम पानीपत के प्राचीन देवी मंदिर पहुंची. वहां भी सिर्फ सन्नाटा ही नजर आया. ये आलम तब था जब आज नवरात्र का पहला दिन था. जब प्रदीन मंदिर के पुजारी से बात की गई तो उन्होंने कहा कि वैसे तो हर नवरात्रे पर यहां हजारों श्रद्धालु आया करते थे, लेकिन कोरोना वायरस के चलते लोग मंदिर आने से बच रहे हैं.