पानीपत: लॉकडाउन की वजह से जिले की टैक्सटाइल इंडस्ट्री को भारी नुकसान हुआ है. फैक्ट्री मालिकों का कहना है कि 3 महीने से काम बंद रहने के कारण उनका लाखों रुपये का नुकसान हुआ है. फैक्ट्री मालिकों का कहना है कि कमाई ना होने के बावजूद उन्होंने लेबर को 3 महीने तक अपनी जेब से पगार दी है. और अब फैक्ट्रियां बंद होने की वजह से सारा सामान खराब हो रहा है.
अब लॉकडाउन में छूट मिलने के बाद फैक्ट्री चली जरूर हैं. लेकिन अभी उस रफ्तार से काम शुरु नहीं हो पाया है जैसे लॉकडाउन से पहले था. मजदूरों की कमी की वजह से भी काम करने में फैक्ट्री मालिकों को परेशानी आ रही है. फैक्ट्री मालिकों ने बताया कि वो मंदी की मार झेल रहे हैं. ऐसे में फैक्ट्री मालिकों ने सरकार से मदद की गुहार लगाई है.
ईटीवी भारत हरियाणा की टीम ने पानीपत की टैक्सटाइल इंडस्ट्री का दौरा किया. इस दौरान फैक्ट्री मालिकों ने बताया कि वो इस वक्त आर्थिक तंगी से जूझ रहे हैं. अगर ऐसा ही चलता रहा तो आने वाले दिनों में उन्हें बहुत मुश्किल हो सकती है. उन्होंने सरकार और प्रशासन से मदद की मांग की है.
ये भी पढ़ें- भिवानी: बीजेपी विधायक घनश्याम सर्राफ के परिवार के कई सदस्य कोरोना पॉजिटिव
बता दें कि लॉकडाउन के बाद से ही सभी कारोबार बंद थे. जिसकी वजह से ज्यादातर इंडस्ट्री पर आर्थिक संकट का खतरा मंडरा रहा है. हालांकि केंद्र सरकार ने 20 लाख करोड़ रुपये के पैकेज का ऐलान किया है. लेकिन ये इन लोगों तक कब पहुंचेगा इसका सभी को इंतजार है. फैक्ट्री मालिक भी केंद्र सरकार से आस लगाए बैठे हैं.