ETV Bharat / state

पानीपत की साइना रुड़की में ई-रिक्शा चलाकर कर रही है परिवार का गुजारा, महिलाओं को आत्मनिर्भर बनने का दिया संदेश - panipat news

पानीपत की साइना जो इन दिनों रुड़की में ई-रिक्शा चलाकर अपने परिवार का पेट पाल रही है. वहीं, साइना महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए एक नजीर पेश कर रही हैं.

panipat Saina E-Rickshaw Driver
पानीपत की साइना रुड़की में ई-रिक्शा चलाकर कर रही है परिवार का गुजारा
author img

By

Published : Feb 28, 2021, 2:32 PM IST

पानीपत/रुड़की: कहते हैं मन में कुछ कर गुजरने का जज्बा हो तो मंजिल आसान हो जाती है और राहों में चुनौतियां छोटी होती जाती हैं. ये पंक्तियां पानीपत की साइना जो इन दिनों रुड़की में ई-रिक्शा चलाकर अपने परिवार का पेट पाल रही हैं उन पर सटीक बैठती हैं. साइना तमाम चुनौतियों के बीच ऑटो चलाकर परिवार को बेहतर जिंदगी देने में लगी हैं.

ये भी पढ़ें: पानीपत सड़क हादसे में समालखा विधायक के दो रिश्तेदारों की मौत

साइना आज आधी आबादी के लिए नजीर बन चुकी हैं. समाज के तानों की परवाह किए बगैर उन्होंने अपनी राह खुद चुनी है. वहीं इस राह पर उनके पैर कभी नहीं लड़खड़ाए, आज वे अपने परिवार का अच्छे ढंग से भरण-पोषण कर रही हैं. साइन ने बताया कि पति के देहांत के बाद बच्चों की अच्छी परवरिश देने के लिए ई-रिक्शा चलाना शुरू किया तो लोगों ने मजाक भी बनाया.

ये भी पढ़ें: पानीपत में झगड़े के बाद पत्नी पहुंची मायके, पति ने निगला जहरीला पदार्थ

लेकिन उनके कदम नहीं डगमगाए और करीब 9 सालों के लंबे सफर को साइना ने ई- रिक्शा चलाकर आसान किया. इस बीच उन्हें काफी दिक्क्तों का सामना करना पड़ा. क्यों कि पति के मौत के बाद परिवार की जिम्मेदारी उनके कंधों पर आ गई.

पढ़ें: मिलिए ऋषिकेश की पहली महिला ड्राइवर से, 'आत्मनिर्भर' बनना है सपना

साइना मूलरूप से पानीपत की रहने वाली हैं और हाल में रुड़की के पिरान कलियर में रहती हैं. साइना की दो बेटी और एक बेटा है. जिन्हें साइना ई-रिक्शा चलाकर बच्चों को अच्छी परवरिश दे रही हैं. छोटी बेटी 10वीं कक्षा में पढ़ती है, जबकि दो बच्चे 12वीं में हैं. साइना रोज ई-रिक्शा लेकर रुड़की की सड़कों पर निकलती हैं. उन्होंने कहा कि मेहनत से ही मुश्किल सफर आसान होता है.

पानीपत/रुड़की: कहते हैं मन में कुछ कर गुजरने का जज्बा हो तो मंजिल आसान हो जाती है और राहों में चुनौतियां छोटी होती जाती हैं. ये पंक्तियां पानीपत की साइना जो इन दिनों रुड़की में ई-रिक्शा चलाकर अपने परिवार का पेट पाल रही हैं उन पर सटीक बैठती हैं. साइना तमाम चुनौतियों के बीच ऑटो चलाकर परिवार को बेहतर जिंदगी देने में लगी हैं.

ये भी पढ़ें: पानीपत सड़क हादसे में समालखा विधायक के दो रिश्तेदारों की मौत

साइना आज आधी आबादी के लिए नजीर बन चुकी हैं. समाज के तानों की परवाह किए बगैर उन्होंने अपनी राह खुद चुनी है. वहीं इस राह पर उनके पैर कभी नहीं लड़खड़ाए, आज वे अपने परिवार का अच्छे ढंग से भरण-पोषण कर रही हैं. साइन ने बताया कि पति के देहांत के बाद बच्चों की अच्छी परवरिश देने के लिए ई-रिक्शा चलाना शुरू किया तो लोगों ने मजाक भी बनाया.

ये भी पढ़ें: पानीपत में झगड़े के बाद पत्नी पहुंची मायके, पति ने निगला जहरीला पदार्थ

लेकिन उनके कदम नहीं डगमगाए और करीब 9 सालों के लंबे सफर को साइना ने ई- रिक्शा चलाकर आसान किया. इस बीच उन्हें काफी दिक्क्तों का सामना करना पड़ा. क्यों कि पति के मौत के बाद परिवार की जिम्मेदारी उनके कंधों पर आ गई.

पढ़ें: मिलिए ऋषिकेश की पहली महिला ड्राइवर से, 'आत्मनिर्भर' बनना है सपना

साइना मूलरूप से पानीपत की रहने वाली हैं और हाल में रुड़की के पिरान कलियर में रहती हैं. साइना की दो बेटी और एक बेटा है. जिन्हें साइना ई-रिक्शा चलाकर बच्चों को अच्छी परवरिश दे रही हैं. छोटी बेटी 10वीं कक्षा में पढ़ती है, जबकि दो बच्चे 12वीं में हैं. साइना रोज ई-रिक्शा लेकर रुड़की की सड़कों पर निकलती हैं. उन्होंने कहा कि मेहनत से ही मुश्किल सफर आसान होता है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.