पानीपत: बुधवार को प्रदेश के उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला पानीपत पहुंचे. इस दौरान दुष्यंत चौटाला ने पत्रकारों से बातचीत भी की. इस बातचीत में डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने कहा कि हरियाणा में बाय इलेक्शन में कांग्रेस के इंदुराज को जीतने पर मैं बधाई देता हूं. इसके साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि यह कहना गलत है कि गठबंधन की हार हुई है. गठबंधन के उम्मीदवार योगेश्वर दत्त ने 50,000 से ज्यादा वोट हासिल किए हैं. यह कह सकते हैं कि हम थोड़ा और मेहनत करते तो परिणाम बदल सकते हैं.
'बरोदा कांग्रेस की सीट थी, जिसे उन्होंने जीता'
दुष्यंत चौटाला ने पानीपत में ये मान लिया की ये सीट कांग्रेस की ही है. उन्होंने कहा कि ये कांग्रेस की सीट थी लोगों ने कांग्रेस को ही बरकरार रखा है. दोनों प्रत्याशियों ने अपनी तरफ से खूब मेहनत की. उन्होंने पत्रकारों से कहा कि जहां तक आप सवाल कर रहे हैं कि जेजेपी का वोट बीजेपी को ट्रांसफर नहीं हुआ यह ठीक नहीं है. 50000 से ऊपर वोट मिलना यह दर्शाता है कि हमने खूब मेहनत की.
इसके साथ ही दुष्यंत चौटाला ने कहा कि यह कांग्रेस की सीट थी और गठबंधन की तरफ से इसमें कड़ी मेहनत की गई. जिसके परिणाम स्वरूप 50 हजार वोट मिलना एक बड़ी बात है और कई जगहों पर उपचुनाव में विपक्ष की सरकार आई है.
बरोदा उपचुनाव में किसे कितने वोट मिले?
आपको बता दें कि कांग्रेस उम्मीदवार इंदुराज ने बीजेपी उम्मीदवार योगेश्वर दत्त को दस हजार से ज्यादा वोटों के अंतर से मात दी है. साख की लड़ाई माने जाने वाले इस बरोदा उपचुनाव में भूपेंद्र सिंह हुड्डा अपनी धाक जमाने में कामयाब रहे हैं.
- कांग्रेस उम्मीदवार इंदुराज को मिले वोट- 60367
- बीजेपी उम्मीदवार योगेश्वर को मिले वोट- 49850
- जीत का अंतर- 10517
ये पढ़ें- बरोदा विधानसभा उपचुनाव में बीजेपी की हार के ये रहे पांच बड़े कारण