ETV Bharat / state

Durga Ashtami 2023: पानीपत में मुस्लिम किन्नर हाजी साधना ने दिया एकता का संदेश, महा अष्टमी के पर्व पर 121 कंजकों का किया पूजन - शारदीय नवरात्रि की महा अष्टमी

Panipat Durga Ashtami Special: रविवार को देशभर में महा अष्टमी का त्योहार धूमधाम से मनाया गया. जगह जगह देवी मां के स्वरूपों को कंजक के रूप में पूजा गया है. हरियाणा के जिला पानीपत में किन्नर समाज ने एकता का संदेश दिया है. जिले में एक साथ 121 कन्याओं का पूजन किया गया है.

Panipat Durga Ashtami Special
पानीपत में मुस्लिम किन्नर हाजी साधना ने की कंजक पूजा
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Oct 22, 2023, 10:07 PM IST

पानीपत में मुस्लिम किन्नर हाजी साधना ने की कंजक पूजा

पानीपत: शारदीय नवरात्रि की महा अष्टमी के पर्व पर हरियाणा में किन्नर समाज ने मिसाल पेश की है. दरअसल, पानीपत में रहने वाली मुस्लिम किन्नर हाजी साधना ने महा अष्टमी के पर्व पर एक बड़ा पंडाल सजाया था. जहां उन्होंने 121 कन्याओं का एक साथ पूजन किया और उन्हें भोजन खिलाया. उन्होंने कहा कि वह खुद भी मुस्लिम समाज से है, लेकिन वह जाति धर्म के भेदभाव को अभिशाप मानती हैं. ऐसा करने के पीछे बस एक ही मकसद था कि लोगों को बताया जा सके कि त्योहार धर्म के भेद को मिटा देते हैं.

ये भी पढ़ें: Panipat Hanuman Swaroop: महा अष्टमी के दिन नगर भ्रमण पर निकलेंगे हनुमान स्वरूप, जानें क्या है पाकिस्तान से आई ये परंपरा

हाजी साधना ने कहा कि अक्सर हम घरों में 7, 9 या 11 कन्याओं को भोजन कराते हैं. लेकिन ये किसी को नहीं पता कि मां दुर्गा किस रूप में विराजमान होकर हमें दर्शन देंगी. इसी के चलते उन्होंने न केवल उनके क्षेत्र की, बल्कि दूर दराज से भी आई कन्याओं को एक सम्मान भोजन करवाया. हाजी साधना का कहना है कि पंडाल में 200 से अधिक कन्याओं ने एक साथ भोजन किया. जिससे उनके मन को बहुत शांति मिली.

हाजी साधना ने कहा कि इस आयोजन से वे देशवासियों को, हरियाणा वासियों को एक संदेश मुख्य तौर पर देना चाहती हैं, कि हर कोई अपने मन में हर तरह का भेदभाव खत्म करें. देश में फैली अशांति दूर हो. देश में सुख-शांति बनी रहे. उन्होंने कहा कि आसमान एक है, धरती एक है तो भगवान भी एक ही है. इसलिए धर्म के नाम पर एक दूसरे को नीचा दिखाना सही नहीं है. सभी को एक साथ मिलजुलकर रहना चाहिए और त्योहार मनाने चाहिए.

ये भी पढ़ें: Dussehra 2023: जानिए कब है दशहरा और पूजा विधि, विजयदशमी के दिन इस पक्षी के दर्शन मात्र से संवर जाती है किस्मत!

पानीपत में मुस्लिम किन्नर हाजी साधना ने की कंजक पूजा

पानीपत: शारदीय नवरात्रि की महा अष्टमी के पर्व पर हरियाणा में किन्नर समाज ने मिसाल पेश की है. दरअसल, पानीपत में रहने वाली मुस्लिम किन्नर हाजी साधना ने महा अष्टमी के पर्व पर एक बड़ा पंडाल सजाया था. जहां उन्होंने 121 कन्याओं का एक साथ पूजन किया और उन्हें भोजन खिलाया. उन्होंने कहा कि वह खुद भी मुस्लिम समाज से है, लेकिन वह जाति धर्म के भेदभाव को अभिशाप मानती हैं. ऐसा करने के पीछे बस एक ही मकसद था कि लोगों को बताया जा सके कि त्योहार धर्म के भेद को मिटा देते हैं.

ये भी पढ़ें: Panipat Hanuman Swaroop: महा अष्टमी के दिन नगर भ्रमण पर निकलेंगे हनुमान स्वरूप, जानें क्या है पाकिस्तान से आई ये परंपरा

हाजी साधना ने कहा कि अक्सर हम घरों में 7, 9 या 11 कन्याओं को भोजन कराते हैं. लेकिन ये किसी को नहीं पता कि मां दुर्गा किस रूप में विराजमान होकर हमें दर्शन देंगी. इसी के चलते उन्होंने न केवल उनके क्षेत्र की, बल्कि दूर दराज से भी आई कन्याओं को एक सम्मान भोजन करवाया. हाजी साधना का कहना है कि पंडाल में 200 से अधिक कन्याओं ने एक साथ भोजन किया. जिससे उनके मन को बहुत शांति मिली.

हाजी साधना ने कहा कि इस आयोजन से वे देशवासियों को, हरियाणा वासियों को एक संदेश मुख्य तौर पर देना चाहती हैं, कि हर कोई अपने मन में हर तरह का भेदभाव खत्म करें. देश में फैली अशांति दूर हो. देश में सुख-शांति बनी रहे. उन्होंने कहा कि आसमान एक है, धरती एक है तो भगवान भी एक ही है. इसलिए धर्म के नाम पर एक दूसरे को नीचा दिखाना सही नहीं है. सभी को एक साथ मिलजुलकर रहना चाहिए और त्योहार मनाने चाहिए.

ये भी पढ़ें: Dussehra 2023: जानिए कब है दशहरा और पूजा विधि, विजयदशमी के दिन इस पक्षी के दर्शन मात्र से संवर जाती है किस्मत!

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.