पानीपत: शहर के मॉडल संस्कृति स्कूल में डीएसपी सतीश वत्स ने सात दिवसीय एक कार्यक्रम चालाया. डीएसपी ने एनएसएस कैंप में बच्चों को ट्रैफिक नियमों के बारे में जागरूक किया.
डीएसपी सतीश वत्स ने जानकारी देते हुए कहा कि ट्रैफिक नियमों और रोड सेफ्टी की बच्चों को अधिक जानकारी हो. उन्होंने बताया कि बच्चे स्कूल में अपनी मोटरसाइकिल और स्कूटी लेकर आते है. जिस कारण उन्हें जागरूक किया जाना बहुत जरूरी है.
ये भी जाने- फरीदाबाद में ज्यादातर किसानों को नहीं है भावांतर भरपाई योजना की जानकारी
इसी प्रयास के चलते बच्चों को समझाया गया. इसमें उन्होंने बच्चों को सड़क सुरक्षा के प्रति संवेदनशील रहने की अपील की. साथ ही उन्होंने बच्चों को अपने परिजनों या दोस्तों को भी ट्रैफिक नियमों बारे जागरूकता फैलाने का आह्वान किया. डीएसपी ने कहा कि यह तभी सफल होगा, जब वह अपने परिवार और अपने दोस्तों को भी ट्रैफिक नियमों बारे जागरूक करें. इससे सड़क दुर्घटनाओं में काफी कमी आएगी.