ETV Bharat / state

Drug Trafficking in Panipat: पानीपत में नशा तस्कर गिरफ्तार, 3 लाख रुपये की अफीम बरामद - Drug Trafficking in Panipat

पानीपत में एंटी नारकोटिक्स सेल ने एक नशा तस्कर को गिरफ्तार किया (Drug smuggler arrested in Panipat) है. पकड़े गए आरोपी के पास से अफीम भी बरामद की गई है. अफीम की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में 3 लाख रुपये बताई जा रही है.

Drug Trafficking in Panipat
पानीपत में नशा तस्कर गिरफ्तार
author img

By

Published : Jun 17, 2023, 8:37 PM IST

पानीपत: हरियाणा में बढ़ते अपराध और नशा तस्करी के मामलों में लगातार इजाफा हो रहा है. शनिवार को पानीपत एंटी नारकोटिक्स सेल को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. टीम ने सींक हाटा रोड केड़ी मोड़ पर एक नशा तस्कर को गिरफ्तार किया. आरोपी के पास से 1.90 किलोग्राम अफीम बरामद की गई है. जिसकी कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में 3 लाख रुपये बताई जा रही है. आरोपी बाइक पर सवार होकर नशा तस्करी के लिए जा रहा था.

ये भी पढ़ें: पानीपत में नशा तस्कर गिरफ्तार: बैग से 1 किलो अफीम बरामद, झारखंड से जुड़े हैं तार

पानीपत एंटी नारकोटिक्स सेल टीम के इंचार्ज सब इंस्पेक्टर संदीप ने बताया कि आए दिन नशा तस्करी की वारदात बढ़ती जा रही है. जिस पर अंकुश लगाने का प्रयास किया जा रहा है. इसी कड़ी में जिला पुलिस ने अपराधियों पर नकेल कसने के लिए एक स्पेशल अभियान चलाया है. अभियान के तहत उनकी टीम ने सींक अड्डे पर गश्त दी थी. इस दौरान पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि गांव हाट निवासी अन्नू अपने गांव से बाइक पर सवार होकर सींक की तरफ आ रहा है. अन्नू के पास काफी मात्रा में नशीला पदार्थ है.

सूचना मिलने के बाद पुलिस ने इलाके पर नाकाबंदी कर संदिग्ध युवकों पर नजर रखनी शुरू कर दी. जिसके बाद पुलिस आरोपी को पकड़ने में कामयाब हो गई. पुलिस ने आरोपी से पूछताछ की. इस दौरान उसने बताया कि वो अपने गांव निवासी प्रदीप को अफीम मतलौडा के गांव में बेचने के लिए लेकर आया था. जिसके बदले में प्रदीप ने आरोपी अन्नू को पांच हजार रुपये कमीशन के तौर पर देने थे.

पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि बरामद की गई अफीम की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में करीब 3 लाख रुपये है. आरोपी से बरामद अफीम व बाइक को पुलिस ने कब्जे में ले लिया है. जिसके बाद नशा तस्कर के खिलाफ केस दर्ज किया गया है. कोर्ट ने आरोपी को जेल भेज दिया है. अब पुलिस ने नशा सप्लायर आरोपी प्रदीप को भी गिरफ्तार करने के लिए कार्रवाई शुरू कर दी है.

ये भी पढ़ें: पानीपत में शराब ठेके में आग लगाने वाले 2 आरोपी गिरफ्तार, उधार शराब नहीं मिलने पर दिया था वारदात को अंजाम

पानीपत: हरियाणा में बढ़ते अपराध और नशा तस्करी के मामलों में लगातार इजाफा हो रहा है. शनिवार को पानीपत एंटी नारकोटिक्स सेल को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. टीम ने सींक हाटा रोड केड़ी मोड़ पर एक नशा तस्कर को गिरफ्तार किया. आरोपी के पास से 1.90 किलोग्राम अफीम बरामद की गई है. जिसकी कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में 3 लाख रुपये बताई जा रही है. आरोपी बाइक पर सवार होकर नशा तस्करी के लिए जा रहा था.

ये भी पढ़ें: पानीपत में नशा तस्कर गिरफ्तार: बैग से 1 किलो अफीम बरामद, झारखंड से जुड़े हैं तार

पानीपत एंटी नारकोटिक्स सेल टीम के इंचार्ज सब इंस्पेक्टर संदीप ने बताया कि आए दिन नशा तस्करी की वारदात बढ़ती जा रही है. जिस पर अंकुश लगाने का प्रयास किया जा रहा है. इसी कड़ी में जिला पुलिस ने अपराधियों पर नकेल कसने के लिए एक स्पेशल अभियान चलाया है. अभियान के तहत उनकी टीम ने सींक अड्डे पर गश्त दी थी. इस दौरान पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि गांव हाट निवासी अन्नू अपने गांव से बाइक पर सवार होकर सींक की तरफ आ रहा है. अन्नू के पास काफी मात्रा में नशीला पदार्थ है.

सूचना मिलने के बाद पुलिस ने इलाके पर नाकाबंदी कर संदिग्ध युवकों पर नजर रखनी शुरू कर दी. जिसके बाद पुलिस आरोपी को पकड़ने में कामयाब हो गई. पुलिस ने आरोपी से पूछताछ की. इस दौरान उसने बताया कि वो अपने गांव निवासी प्रदीप को अफीम मतलौडा के गांव में बेचने के लिए लेकर आया था. जिसके बदले में प्रदीप ने आरोपी अन्नू को पांच हजार रुपये कमीशन के तौर पर देने थे.

पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि बरामद की गई अफीम की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में करीब 3 लाख रुपये है. आरोपी से बरामद अफीम व बाइक को पुलिस ने कब्जे में ले लिया है. जिसके बाद नशा तस्कर के खिलाफ केस दर्ज किया गया है. कोर्ट ने आरोपी को जेल भेज दिया है. अब पुलिस ने नशा सप्लायर आरोपी प्रदीप को भी गिरफ्तार करने के लिए कार्रवाई शुरू कर दी है.

ये भी पढ़ें: पानीपत में शराब ठेके में आग लगाने वाले 2 आरोपी गिरफ्तार, उधार शराब नहीं मिलने पर दिया था वारदात को अंजाम

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.