ETV Bharat / state

Blackbuck in Panipat: पानीपत के आहुलाना गांव में कुत्तों ने किया काले हिरण का शिकार - पानीपत में काले हिरण का शिकार

पानीपत जिले के समालखा कस्बे के आहुलाना गांव के जंगलों में कुत्तों ने एक काला हिरण पर हमला कर दिया. हालांकि कुछ लोग काले हिरण को कुत्तों से बचाकर अस्पताल ले गए, जहां उपचार के दौरान काले हिरण की मौत हो गई. (Dog attack on blackbuck in Panipat)

Dog attack on blackbuck in Panipat
पानीपत के आहुलाना गांव में कुत्तों ने किया काले हिरण का शिकार
author img

By

Published : Dec 21, 2022, 6:30 PM IST

Updated : Dec 21, 2022, 6:44 PM IST

पानीपत: हरियाणा के पानीपत जिले के समालखा कस्बे के गांव आहुलाना के जंगलों में आवारा कुत्तों ने एक काला हिरण को नोंच-नोंचकर घायल कर दिया. कुत्तों ने हिरण को करीब 10 जगहों से नोंचा था. घायल हिरण का पीछा करते कुत्तों को गौ रक्षा दल के सदस्य ने देखा और कुत्तों से छुड़वा कर घायल अवस्था में हिरण को गौ रक्षा दल के सदस्य बेसहारा गोवंश चिकित्सालय ले गए, जहां इलाज के दौरान हिरण की मौत हो गई. (Stray Dogs in panipat)

बता दें कि इन दिनों यमुना नदी में जलस्तर कम होने की वजह से यमुना किनारे के साथ लगते जंगलों से जंगली जानवर रिहायशी इलाकों की तरफ रुख कर लेते हैं जो इनकी मौत की वजह बन जाती है. इन दिनों यमुना का जलस्तर कम है, जिसके कारण यह जंगली जानवर साथ लगते गांव में लगातार देखे जा रहे हैं. गौ रक्षक दल के सदस्यों ने मिलकर काले हिरण को आवारा कुत्तों के चंगुल से छुड़वा कर पशु चिकित्सालय ले गए. (Dog attack on blackbuck in Panipat)

Dog attack on blackbuck in Panipat
पानीपत के आहुलाना गांव में कुत्तों ने किया काले हिरण का शिकार.

पशु चिकित्सक समालखा के डॉ. सलेश सिंह ने बताया कि हिरण कुल 70% जख्मी था. उसके शरीर से काफी मात्रा में खून बह चुका था. उसे मंगलवार दोपहर करीब 3 बजे लाया गया था. रात 12 बजे के करीब उसकी मौत हो गई. वन विभाग को इसके बारे में सूचित किया गया. विभाग के सदस्यों के सामने मृत हिरण का पोस्टमार्टम कर के वन विभाग के अधिकारियों को सौंपा गया. जिसके बाद हिरण को दफना दिया गया. (blackbuck Died in Panipat)

ये भी पढ़ें: पानीपत में हेरोइन तस्करी मामला, महिला को कोर्ट ने सुनाई 14 साल की सजा और 1 लाख का जुर्माना

पानीपत: हरियाणा के पानीपत जिले के समालखा कस्बे के गांव आहुलाना के जंगलों में आवारा कुत्तों ने एक काला हिरण को नोंच-नोंचकर घायल कर दिया. कुत्तों ने हिरण को करीब 10 जगहों से नोंचा था. घायल हिरण का पीछा करते कुत्तों को गौ रक्षा दल के सदस्य ने देखा और कुत्तों से छुड़वा कर घायल अवस्था में हिरण को गौ रक्षा दल के सदस्य बेसहारा गोवंश चिकित्सालय ले गए, जहां इलाज के दौरान हिरण की मौत हो गई. (Stray Dogs in panipat)

बता दें कि इन दिनों यमुना नदी में जलस्तर कम होने की वजह से यमुना किनारे के साथ लगते जंगलों से जंगली जानवर रिहायशी इलाकों की तरफ रुख कर लेते हैं जो इनकी मौत की वजह बन जाती है. इन दिनों यमुना का जलस्तर कम है, जिसके कारण यह जंगली जानवर साथ लगते गांव में लगातार देखे जा रहे हैं. गौ रक्षक दल के सदस्यों ने मिलकर काले हिरण को आवारा कुत्तों के चंगुल से छुड़वा कर पशु चिकित्सालय ले गए. (Dog attack on blackbuck in Panipat)

Dog attack on blackbuck in Panipat
पानीपत के आहुलाना गांव में कुत्तों ने किया काले हिरण का शिकार.

पशु चिकित्सक समालखा के डॉ. सलेश सिंह ने बताया कि हिरण कुल 70% जख्मी था. उसके शरीर से काफी मात्रा में खून बह चुका था. उसे मंगलवार दोपहर करीब 3 बजे लाया गया था. रात 12 बजे के करीब उसकी मौत हो गई. वन विभाग को इसके बारे में सूचित किया गया. विभाग के सदस्यों के सामने मृत हिरण का पोस्टमार्टम कर के वन विभाग के अधिकारियों को सौंपा गया. जिसके बाद हिरण को दफना दिया गया. (blackbuck Died in Panipat)

ये भी पढ़ें: पानीपत में हेरोइन तस्करी मामला, महिला को कोर्ट ने सुनाई 14 साल की सजा और 1 लाख का जुर्माना

Last Updated : Dec 21, 2022, 6:44 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.