ETV Bharat / state

पानीपत में DJ संचालक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, करहंस गांव की दुकान में मिला शव

पानीपत जिले के करहंस गांव में डीजे संचालक (DJ operator suspicious death in Panipat) की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. परिजनों को उसका शव दुकान में संदिग्ध परिस्थितियों में मिला था. स्थानीय पुलिस मामले की जांच कर रही है.

DJ operator suspicious death in Panipat
पानीपत में डीजे संचालक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत
author img

By

Published : Mar 18, 2023, 1:25 PM IST

पानीपत: पानीपत के समालखा खंड के गांव करहंस में दुकान के अंदर डीजे संचालक का शव संदिग्ध परिस्थितियों में मिला है. मृतक युवक मछरोली निवासी 27 वर्षीय राकेश है और उसकी गांव करहंस में डीजे की दुकान थी. घटना की सूचना मिलने पर पुलिस और एफएसएल टीम मौके पर पहुंची और घटनास्थल से साक्ष्य जुटाए हैं. पुलिस ने मृतक का पोस्टमार्टम करवाने के लिए शव को अस्पताल के शव गृह में रखवाया है.

जानकारी के अनुसार 27 वर्षीय राकेश पानीपत के गांव मछरौली का रहने वाला है और वह साथ लगते गांव करहंस में डीजे की दुकान करता था. कल से वह अपने घर नहीं लौटा तो परिजन उसकी तलाश में इधर-उधर भटकते रहे. आखिर में जब उन्होंने आज सुबह उसकी दुकान पर जाकर देखा तो दुकान के शटर पर ताला नहीं लगा हुआ था. दुकान का शटर उठाकर देखने पर उन्हें राकेश का शव संदिग्ध परिस्थितियों में मिला.

परिजनों ने इसकी सूचना डायल 112 पर दी, जिस पर स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची. मामले की गंभीरता को देखते हुए एफएसएल टीम को भी मौके पर बुलाया गया, जिसने घटनास्थल से सबूत जुटाए हैं. जानकारी के अनुसार राकेश 3 बच्चों का पिता था. राकेश ने पानीपत में आत्महत्या की है या उसकी हत्या की गई है, पुलिस इसको लेकर जांच में जुटी है. फिलहाल पुलिस ने 174 की कार्रवाई करते हुए मामला दर्ज कर मृतक के परिजनों के बयान भी दर्ज किए हैं. स्थानीय पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही हत्या के कारणों का खुलासा हो पाएगा.

पानीपत: पानीपत के समालखा खंड के गांव करहंस में दुकान के अंदर डीजे संचालक का शव संदिग्ध परिस्थितियों में मिला है. मृतक युवक मछरोली निवासी 27 वर्षीय राकेश है और उसकी गांव करहंस में डीजे की दुकान थी. घटना की सूचना मिलने पर पुलिस और एफएसएल टीम मौके पर पहुंची और घटनास्थल से साक्ष्य जुटाए हैं. पुलिस ने मृतक का पोस्टमार्टम करवाने के लिए शव को अस्पताल के शव गृह में रखवाया है.

जानकारी के अनुसार 27 वर्षीय राकेश पानीपत के गांव मछरौली का रहने वाला है और वह साथ लगते गांव करहंस में डीजे की दुकान करता था. कल से वह अपने घर नहीं लौटा तो परिजन उसकी तलाश में इधर-उधर भटकते रहे. आखिर में जब उन्होंने आज सुबह उसकी दुकान पर जाकर देखा तो दुकान के शटर पर ताला नहीं लगा हुआ था. दुकान का शटर उठाकर देखने पर उन्हें राकेश का शव संदिग्ध परिस्थितियों में मिला.

परिजनों ने इसकी सूचना डायल 112 पर दी, जिस पर स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची. मामले की गंभीरता को देखते हुए एफएसएल टीम को भी मौके पर बुलाया गया, जिसने घटनास्थल से सबूत जुटाए हैं. जानकारी के अनुसार राकेश 3 बच्चों का पिता था. राकेश ने पानीपत में आत्महत्या की है या उसकी हत्या की गई है, पुलिस इसको लेकर जांच में जुटी है. फिलहाल पुलिस ने 174 की कार्रवाई करते हुए मामला दर्ज कर मृतक के परिजनों के बयान भी दर्ज किए हैं. स्थानीय पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही हत्या के कारणों का खुलासा हो पाएगा.

पढ़ें: रोहतक: शराब के ठेके पर 25 लाख की हेराफेरी कर फरार हुए दो कर्मचारी, रिकॉर्ड मिलान पर पकड़ में आई गड़बड़ी

पढ़ें: Honeytrap Case in Panipat: दुष्कर्म के मामले में समझौते की एवज में मांगे साढ़े तीन लाख, पुलिस ने रंगे हाथ पकड़ी महिला

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.