ETV Bharat / state

प्रशासन चुनाव को लेकर मुस्तैद, उपायुक्त ने अधिकारियों को दिए निर्देश - loksabha elections

लोकसभा चुनावों के मद्देनजर पानीपत प्रशासन बिलकुल मुस्तैद हो चुका है. उपायुक्त ने चुनावों से संबंधित सभी एआरओ, डयूटी मैजिस्ट्रेट और अन्य प्रशासनिक अधिकारियों के साथ बैठक की है.

सुमेधा कटारिया, जिला उपायुक्त
author img

By

Published : Apr 12, 2019, 12:28 PM IST

पानीपत: लोकसभा चुनाव को देखते हुए प्रदेशभर में प्रशासन की सख्ती बढ़ गई है. चुनावों को स्वतंत्र, निष्पक्ष और सुचारु रूप से पूरा करने के लिए प्रशासन मुस्तैद हो गया है. इसी कड़ी में जिला उपायुक्त ने गुरुवार को एआरओ, डयूटी मैजिस्ट्रेट सहित अन्य प्रशासनिक अधिकारियों के साथ बैठक की है. साथ ही उपायुक्त ने अधिकारियों को चुनाव शांति प्रिय ढंग से करवाए जाने के दिशा निर्देश भी जारी कर दिए हैं.

उपायुक्त ने दिए अधिकारियों को दिशा निर्देश
उपायुक्त सुमेधा कटारिया ने पत्रकारों से बातचीत के दौरान कहा कि चुनाव लोकतंत्र का महापर्व होता है. इस पर्व में सभी अधिकारी, कर्मचारी और मतदाता पूरे उत्साह और खुशी के साथ अपनी-अपनी भूमिका अदा करते हैं. उन्होंने कहा कि चुनाव की घोषणा होते ही चुनाव आचार संहिता लागू हो गई थी, तभी से प्रतिदिन जिला निर्वाचन कार्यालय के माध्यम से तैयारियां की जा रही हैं. साथ ही उन्होंने बताया कि सभी एआरओ को निर्देश दिए गए हैं कि वह चुनाव प्रक्रिया सम्पन्न होने तक अवकाश के दिनों में भी अपने कार्यालय खुले रखें.

जिला उपायुक्त ने की प्रशासनिक अधिकारियों के साथ बैठक

आप को बता दें कि जिले में कुल मतदाता 8 लाख 23 हजार 925 हैं. जिसमें से 18 से 21 वर्ष के युवा 10 हजार 931 हैं. जिला में 18 से 50 वर्ष से कम आयु के मतदाताओं की संख्या 66 प्रतिशत है. इन मतदाताओं के लिए कुल 862 मतदान केन्द्र हैं. जिनमें 340 शहरी क्षेत्र के तथा 522 ग्रामीण क्षेत्र के हैं. सभी बूथों पर ईवीएम मशीने पहुंचा दी गई है और स्ट्रॉन्ग रूम में रखवा दी गई हैं.

वहीं डीएसपी सतीश वत्स का कहना है की वह चुनाव को अच्छे ढंग से निपटाने के लिए तत्पर है. उन्होंने कहा कि जिले के अंदर 4 विधानसभा है. जहां पर करीब 125 के करीब संवेदनशील और अतिसंवेदनशील बूथ हैं. उन्होंने बताया कि यहां पर पुलिस फोर्स ज्यादा लगाने की जरुरत होती है, लेकिन वह लोगों के बिच में जाकर बातचीत कर रहे हैं ताकि चुनाव में किसी प्रकार की कोई अप्रिय घटना ना हो.

पानीपत: लोकसभा चुनाव को देखते हुए प्रदेशभर में प्रशासन की सख्ती बढ़ गई है. चुनावों को स्वतंत्र, निष्पक्ष और सुचारु रूप से पूरा करने के लिए प्रशासन मुस्तैद हो गया है. इसी कड़ी में जिला उपायुक्त ने गुरुवार को एआरओ, डयूटी मैजिस्ट्रेट सहित अन्य प्रशासनिक अधिकारियों के साथ बैठक की है. साथ ही उपायुक्त ने अधिकारियों को चुनाव शांति प्रिय ढंग से करवाए जाने के दिशा निर्देश भी जारी कर दिए हैं.

उपायुक्त ने दिए अधिकारियों को दिशा निर्देश
उपायुक्त सुमेधा कटारिया ने पत्रकारों से बातचीत के दौरान कहा कि चुनाव लोकतंत्र का महापर्व होता है. इस पर्व में सभी अधिकारी, कर्मचारी और मतदाता पूरे उत्साह और खुशी के साथ अपनी-अपनी भूमिका अदा करते हैं. उन्होंने कहा कि चुनाव की घोषणा होते ही चुनाव आचार संहिता लागू हो गई थी, तभी से प्रतिदिन जिला निर्वाचन कार्यालय के माध्यम से तैयारियां की जा रही हैं. साथ ही उन्होंने बताया कि सभी एआरओ को निर्देश दिए गए हैं कि वह चुनाव प्रक्रिया सम्पन्न होने तक अवकाश के दिनों में भी अपने कार्यालय खुले रखें.

जिला उपायुक्त ने की प्रशासनिक अधिकारियों के साथ बैठक

आप को बता दें कि जिले में कुल मतदाता 8 लाख 23 हजार 925 हैं. जिसमें से 18 से 21 वर्ष के युवा 10 हजार 931 हैं. जिला में 18 से 50 वर्ष से कम आयु के मतदाताओं की संख्या 66 प्रतिशत है. इन मतदाताओं के लिए कुल 862 मतदान केन्द्र हैं. जिनमें 340 शहरी क्षेत्र के तथा 522 ग्रामीण क्षेत्र के हैं. सभी बूथों पर ईवीएम मशीने पहुंचा दी गई है और स्ट्रॉन्ग रूम में रखवा दी गई हैं.

वहीं डीएसपी सतीश वत्स का कहना है की वह चुनाव को अच्छे ढंग से निपटाने के लिए तत्पर है. उन्होंने कहा कि जिले के अंदर 4 विधानसभा है. जहां पर करीब 125 के करीब संवेदनशील और अतिसंवेदनशील बूथ हैं. उन्होंने बताया कि यहां पर पुलिस फोर्स ज्यादा लगाने की जरुरत होती है, लेकिन वह लोगों के बिच में जाकर बातचीत कर रहे हैं ताकि चुनाव में किसी प्रकार की कोई अप्रिय घटना ना हो.

Intro:पिस्तौल की नोंक पर बैंक प्रबंधक व दो कर्मचारियों से लूटे तीन लाख रुपए

हरियाणा राजस्थान बॉर्डर की है घटना

कर्मचारियों को बेरहमी से मारपीट कर लुटेरे भागने में सफल हुए

नारनौल। हरियाणा राजस्थान बॉर्डर पर पचेरी के पास गुरुवार देर शाम गांव नूनी कलां में किस्तों की राशि एकत्र करने गए एक निजी बैंक के प्रबंधक तथा उसके दो अन्य साथियों से पिस्तौल की नोक पर तीन लाख पच्चीस हजार रुपए लूटकर लुटेरे भाग गए। इस दौरान लुटेरों ने बैंक कर्मचारियों पर लाठियों से वार कर उन्हें गंभीर रूप से घायल कर दिया। घायल कर्मचारियों को ग्रामीणों ने अस्पताल पहुंचाया जहां पचेरी के नागरिक अस्पताल में उनका इलाज चल रहा है। 




Body:इस संदर्भ में पचेरी चौकी से मिली जानकारी के अनुसार आज दोपहर लगभग सवा दो बजे रेवाड़ी रोड स्थित उज्जीवन स्माल फाइनेंस बैंक के प्रबंधक व दो अन्य कर्मचारी गांव नूनी कलां में महिलाओं से उनकी किस्त की राशि जमा करवाने के लिए गए थे। लगभग दो घंटे तक किस्तों की राशि एकत्र कर ली गई। जब वे उक्त राशि का हिसाब करने के लिए बॉर्डर पर एक खाली जगह पर बैठे तो अचानक वहां तीन युवक पहुंंचे। उनमें एक युवक ने बैंक प्रबंधक मनोज कुमार निवासी रेवाड़ी के सिर पर पिस्तौल लगा दी तथा अन्य दो युवकों ने डंडों से कर्मचारी पीयूष निवासी हाउसिंग बोर्ड तथा संतोष निवासी खेतड़ी को लाठी व डंडों से बेरहमी से पीटकर घायल कर दिया। मौका लगते ही लुटेरे उनसे तीन लाख पच्चीस हजार रुपए लेकर एक मोटरसाइकिल पर सवार होकर भाग गए।


Conclusion:इसके बाद ग्रामीणों ने इसकी जानकारी पुलिस को दी। लगभग आधा घंटे बाद मौके पर पचेरी चौकी प्रभारी मौके पर पहुंचे तथा मौका मुआयना करते हुए ग्रामीणों से पूरी जानकारी ली। पुलिस ने मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। इस संदर्भ में चौकी प्रभारी ने बताया कि लुटेरों की पहचान के लिए रास्तों में लगे सी.सी.टी.वी. केमरों की मदद ली जा रही है।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.